Jhansi मंडल के यात्रियों के लिए अच्छी खबर: 30 सितम्वर के शुरू होंगी छह मेमू और एक्सप्रेस स्पेशल ; ट्रेनों में अत्याधुनिक मेमू कोच लगेंगे, जिससे कम दूरी के मुसाफिरों का सफर होगा आरामदायक
Jhansi मंडल की 6 पैसेंजर ट्रेनों को अत्याधुनिक मेमू कोच लगाकर 30 सितम्वर से चलाई जाएंगी
Jhansi। रेल मंडल में झांसी कानपुर के लिए 30 सितंबर से शुरू हो रही है छह मेमू और एक एक्सप्रेस स्पेशल मेमू ट्रेन कानपुर से झांसी, झांसी से कानपुर, झांसी से मानिकपुर, मानिकपुर से झांसी, झांसी से बांदा और बांदा से झांसी के बीच चलेंगी। मंडल पीआरओ का कहना है कि ट्रेनों में अत्याधुनिक मेमू कोच लगेंगे, जिससे कम दूरी के मुसाफिरों का सफर आरामदायक होगा
अत्याधुनिक मेमू कोच लगेंगे छह पैसेंजर ट्रेनों में
झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार ने बताया है कि मेमू ट्रैन यानि (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) ट्रेनों का संचालन मंडल में शुरू होने जा रहा है। यह ट्रेनें वर्तमान में पैसेंजर ट्रेनों की जगह लेंगी। इनके समय व स्टेशनों के ठहराव में परिवर्तन नहीं किया गया है। इन ट्रेनों में अत्याधुनिक मेमू कोच लगेंगे, जिससे कम दूरी के मुसाफिरों का सफर आरामदायक होगा।
मंडल में अभी दो सौ से तीन सौ किलोमीटर तक के सफर व हर छोटे- बड़े स्टेशन पर रुकने के लिए अनारक्षित पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता है। यह पैसेंजर झांसी से कानपुर, प्रयागराज, आगरा व बीना ट्रैक पर दौड़ती हैं। मंडल में अब पैसेंजर की जगह मेमू रैक (ट्रेन) का संचालन शुरू होने जा रहा है। शुरूआत में छह रैक प्रतिदिन अलग- अलग ट्रैक पर चलेंगे।
30 सितंबर से दोबारा कानपुर-झांसी एक्सप्रेस स्पेशल
रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि गाड़ी संख्या 01814 कानपुर झांसी एक्सप्रेस स्पेशल (प्रतिदिन) इस गाड़ी के लिए पहले सूचना दी गई थी किझांसी कानपुर रेल खंड के रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम को देखते हुए इस गाड़ी को15 से 30 सितंबर तक रद्द किया गया थाअब उसी गाड़ी को 30 सितंबर से दोबारा चलाने का निर्णय लिया गया है
खबरें और भी हैं…
World Heart Day: भारत में कम उम्र में क्यों हो रहा है हार्ट फेल? ये 5 लक्षण होते हैं खतरे की घंटी