PM Awas Yojana- Urban: सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत 1 लाख से ज्यादा घरों को दी मंजूरी, ऐसे करें अप्लाई
PM Awas Yojana- Urban: अगर आप भी अपना खुद का घर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी (Pradhan Mantri Awas Yojana- Urban) मिशन के तहत 1 लाख से ज्यादा घर बनाने को मंजूरी दे दी है. ये घर देश के 5 राज्य-आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और उत्तराखंड में बनाए जाएंगे.
आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों में घरों की बुनियादी स्थिति और निर्माण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. इसी दौरान 1.07 लाख घर के निर्माण को मंजूरी दी गई है.
कुल 1.14 करोड़ घरों के निर्माण को मंजूरी
मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (अर्बन) मिशन के तहत कुल 1.14 करोड़ घरों के निर्माण को मंजूरी दी गई थी जिसमें से 53 लाख घरों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है और लाभार्थियों को डिलिवरी की जा चुकी है. इस मिशन पर 7.52 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है जिसमें केंद्र सरकार ने 1.85 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराया गया है. जिसमें 1.14 लाख करोड़ केंद्र सरकार ने जारी कर दिया है.
Christmas 2021: अमिताभ बच्चन बने सैंटा तो कैटरीना कैफ-विक्की कौशल के लिए खास है क्रिसमस
जानिए क्या है अप्लाई करने का तरीका
>> प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट (http://pmaymis.gov.in) पर जाएं.
>> यहां मेनू में ‘Citizen Assessment’ पर क्लिक करें और अप्लाई कैटेगरी सलेक्ट करें.
>> यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. आप अपने रहने के हिसाब ऑपशन सलेक्ट करें.
>> इसके बाद आपको आधार नंबर भरना होगा और चेक पर क्लिक करना होगा.
>> इसके बाद एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा. इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें.
>> इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें, वेरिफाई करें और सबमिट कर दें.
>> सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन क्रमांक नंबर मिलेगा. इसका प्रिंट निकालकर सुरक्षित कर लें.
Nandish Sandhu Birthday: ‘उतरन’ से घर-घर पॉपुलर हो गए थे नंदीश संधू, रश्मि देसाई से टूटी थी शादी