Govinda ने ट्रोलिंग के बाद नए गाने ‘Mere Naal’ का कमेंट किया ऑफ! भतीजे कृष्णा अभिषेक ने दिया ऐसा रिएक्शन
Table of Contents
Govinda ने ट्रोलिंग के बाद नए गाने ‘Mere Naal’ का कमेंट किया ऑफ! भतीजे कृष्णा अभिषेक ने दिया ऐसा रिएक्शन
Govinda ने गुरुवार 13 जनवरी को अपना नया गाना ‘मेरे नाल’ (Govinda new song Mere Naal) रिलीज किया था. हालांकि, उन्होंने यूट्यूब (YouTube) पर म्यूजिक वीडियो के कमेंट सेक्शन को इनएक्टिव कर दिया. एक्टर ने यह कदम अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो ‘हैलो’ पर मिले निगेटिव रिएक्शन के बाद उठाया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. गोविंदा ने उस गाने के कमेंट सेक्शन को भी इनएक्टिव कर दिया था.
इस बीच, गोविंदा के भतीजे कृष्णा अभिषेक ने ट्रोलिंग पर रिएक्शन दिया है. कॉमेडियन ने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘वे मेरे लिए हमेशा ‘हीरो नंबर 1′ रहेंगे.’ दर्शक जानते हैं कि दोनों के बीच सालों से बात नहीं हो रही है. पिछले साल, जब Govinda और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ‘द कपिल शर्मा शो’ के खास एपिसोड में गेस्ट बनकर पहुंचे थे तो कृष्णा ने शो से दूरी बना ली थी.
Govinda ने लोहड़ी पर रिलीज किया ‘मेरे नाल’
Govinda ने लोहड़ी के मौके पर यूट्यूब पर ‘मेरे नाल’ का ऑडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘नमस्कार दोस्तों, मैं अपना नया ट्रैक ‘मेरे नाल’ पेश कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह पसंद आएगा और आप लोहड़ी पर इस पर नाचेंगे!’
Govinda के म्यूजिक वीडियो ‘हैलो’ को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. एक नेटिजेंस ने लिखा था, ‘कृपया 90 के दशक से बाहर आएं. हम 2022 में हैं, 90 के दौर में नहीं हैं.’ दूसरा इंस्टाग्राम यूजर लिखता है, ‘बुरे से बदतर की ओर जा रहे हैं.’
Govinda ने यूट्यूब पर रिलीज किए कुछ गाने
गोविंदा ने एक्टिंग में वापसी की कुछ कोशिशों के बाद सिंगिंग की ओर रुख किया. उन्होंने अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल ‘Govinda रॉयल्स’ पर गाने शेयर किए. उन्होंने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत पिछले साल नवंबर में गाने ‘टिप टिप पानी बरसा‘ से की थी. एक्टर के अन्य गानों में ‘चश्मा चढ़ा के’ और ‘हैलो’ शामिल हैं.
Govinda अपने कॉमिक रोल से हुए थे मशहूर
Govinda ने साल 1986 में फिल्म ‘इल्जाम’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. एक्टर ने ‘राजा बाबू’, ‘कुली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘दूल्हे राजा’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘हसीना मान जाएगी’ और ‘साजन चले ससुराल’ जैसी फिल्मों में अपने कॉमिक रोल से लोकप्रियता हासिल की थी.
Breaking: Virat Kohli ने छोड़ी टेस्ट कप्तानी, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट