Hardik Pandya IPL-2022 में करेंगे गेंदबाजी? सवाल पूछा तो बोले- अभी पत्ते नहीं खोलना चाहता
Hardik Pandya IPL-2022 में करेंगे गेंदबाजी? सवाल पूछा तो बोले- अभी पत्ते नहीं खोलना चाहता
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गेंदबाजी फिटनेस की स्थिति को लेकर पिछले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के साथ ‘संवाद की कमी’ की अटकलें लगती रही हैं लेकिन इस हरफनमौला खिलाड़ी ने साफ किया है कि उनकी स्थिति के बारे में ‘हर कोई’ जानता है. हार्दिक पंड्या पीठ में परेशानी के कारण पिछले 2 साल से ज्यादा समय से नियमित गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं लेकिन वह इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन (IPL-2022) के दौरान सभी को हैरान करना चाहते हैं. वह सीवीसी के स्वामित्व वाली अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की कप्तानी करेंगे.
अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की ओर से आयोजित बातचीत में हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘वे सभी जानते हैं कि मैं किस स्तर पर हूं (गेंदबाजी फिटनेस को लेकर). इस बारे में सभी को जानकारी भी दे दी गई है.’ समझा जाता है कि पंड्या ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से स्पष्ट कर दिया है कि वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उनके चयन पर विचार नहीं किया जाए क्योंकि वह अभी अपने वर्कलोड पर काम कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाज हार्दिक की तुलना में ऑलराउंडर हार्दिक सुनने में काफी अच्छा लगता है.’ हार्दिक से पूछा गया कि गेंदबाजी के लिहाज से वह खुद को कैसे परखते है तो उन्होंने कहा, ‘यह देखना सभी के लिए एक आश्चर्य की तरह होगा. मैं अभी अपने पत्ते नहीं खोलना चाहता हूं.’ उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि एक ऑलराउंडर के रूप में प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं होना चुनौतीपूर्ण रहा है.
टी20 विश्व कप के दौरान हार्दिक की काफी आलोचना हुई थी लेकिन वह इसे ज्यादा महत्व नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए गेंदबाजी नहीं करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है और मैंने हमेशा खेल के तीनों फॉर्मेट में योगदान दिया है लेकिन जब मैंने तय किया था कि मुझे केवल बल्लेबाजी करनी है, तो मैं बस कुछ समय मैदान पर बिताना चाहता था. हां, यह चुनौतीपूर्ण रहा है.’
उन्होंने कहा, ‘सकारात्मक आलोचना हमेशा अच्छी होती है, लेकिन आमतौर पर आलोचना मुझे परेशान नहीं करती क्योंकि मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं. मुझे पता है कि मैंने कितनी मेहनत की है. मैंने परिणाम को ज्यादा महत्व दिए बिना हमेशा प्रक्रिया को अपनाकर कड़ी मेहनत की है. जब आप सच्ची मेहनत करते हैं तो परिणाम अपने आप तय हो जाते हैं.’