Holi 2021 Memes: सोशल मीडिया पर छाया होली का रंग, नेटिजन्स ने शेयर किए मजेदार होली Memes

0
Holi 2021 MemesHoli 2021 Memes

Holi 2021 Memes: सोशल मीडिया पर छाया होली का रंग, नेटिजन्स ने शेयर किए मजेदार होली Memes

देशभर में आज होली का पर्व मनाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण रंग के त्योहार होली का रंग जहां फीका पड़ा है, वहीं सोशल मीडिया पर युवा इसे मेजदार मीम्स और चुटकुलों के साथ मना रहे हैं. होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है और इसे बसंत की शुरुआत के माना जाता है. इसके साथ ही इसे अच्छी फसल के लिए आभार व्यक्त करने के तौर भी मनाया जाता है.

होली के दिन देश में में लोग एक -दूसरे पर रंगों से भरी बाल्टियों उड़ेलने के लिए तैयार रहते हैं. साल 2020 की तरह ही इस साल भी कोरोना वायरस के डर के कारण इस त्योहार को देशभर में सीमित तौर पर मनाया जा रहा है. इसलिए लोग सोशल मीडिया के जरिए यह बता रहे हैं कि वे होली किस तरह से मानते हैं. इसको लेकर कई मेजदार जोक्स और मीम्स भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें-

अयोध्याः राम जन्मभूमि में राम लला बांके बिहारी के भेजे हुए गुलाल से खेलेंगे होली

PM मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कहा- आनंद और उमंग का त्योहार करे नए जोश का संचार

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here