Holi offer: buy iPhone 11 for just Rs 41,900
iPhone 11 पर भारत में शानदार डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है, जिसके तहत इस स्मार्टफोन को आप महज 41,990 रुपये की इफेक्टिव कीमत में अपना बना सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर सीमित समय के लिए है, जो कि खासतौर पर होली त्यौहार को मद्देनज़र रखते हुए पेश किया गया है। यह ऑफर Apple Premium Reseller Imagine द्वारा पेश किया गया है, और यह ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आईफोन 11 खरीदने पर उपलब्ध होगा।
बात ऑफर की करें, तो इसमें ग्राहकों को 5,000 रुपये तक के कैशबैक के साथ-साथ 8,000 रुपये तक की एक्सेसरीज़ मिल रही हैं। जिसके साथ ये ऑफर कुल मिलाकर 13,000 रुपये का बेनिफिट्स प्रदान करेगा। रिटेलर इसके अलावा, होली ऑफर के तहत iPhone 12 mini और iPhone 12 पर भी डिस्काउंट दे रहा है।
iPhone 11 की शुरुआती कीमत बिना किसी डिस्काउंट के साथ 54,900 रुपये है। हालांकि, Imagine के Holi ऑफर के तहत HDFC Bank कार्ड व EasyEMI विकल्प के माध्यम से आईफोन 11 खरीदने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा, रिटेलर इस ऑफर के साथ ग्राहकों को 8,000 रुपये तक की कीमत वाली एक्सेसरीज़ भी प्रदान कर रहा है।
वहीं, जो ग्राहक अपने पुराने आईफोन के बदले आईफोन 11 को खरीदते हैं, उन्हें 3,000 रुपये का तक एक्सचेंज बोनस प्राप्त होता है। इन सब ऑफर्स के बाद फोन की कीमत घटकर काफी कम हो जाती है।
Imagine कंपनी iPhone 12 mini और iPhone 12 पर भी होली ऑफर के तहत डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद इसकी इफेक्टिव कीमत क्रमश: 48,900 और 65,900 रुपये हो जाती है।
ग्राहक Imagine की वेबसाइट के साथ-साथ रिटेलर स्टोर्स के माध्यम से होली ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, रिटेलर ने फिलहाल यह जानकारी नहीं दी है कि यह ऑफर कब तक चलेगा, लेकिन HDFC कैशबैक ऑफर केवल 27 मार्च तक ही उपलब्ध रहने वाला है।
आईफोन 11 सिंतबर 2019 में लॉन्च हुआ था। फोन में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया था। इसमें ऐप्पल का ए13 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया था। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें दोनों सेंसर 12 मेगापिक्सल के हैं। फोन में 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प मौजूद हैं। इसके अलावा, कलर में छह ऑप्शन मिलते हैं वो हैं ब्लैक, ग्रीन, रेड, पर्पल, यैलो और व्हाइट।
Realme 8 Series Launched in 14,999 with 8GB RAM and 108MP Camera, Learn Specifications
Mi TV Stick को अब महज 2,499 रुपये में खरीदें, Normal TV को बना देगी Smart