64MP कैमरा के साथ Huawei Nova 8 SE 4G फोन लॉन्च, जानें कीमत
Huawei Nova 8 SE 4G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया फोन Huawei Nova 8 SE सीरीज़ का तीसरा फोन है। हालांकि, लाइनअप में शामिल बाकि फोन की तरह Huawei Nova 8 SE 4G फोन 5जी कनेक्टिविटीके साथ नहीं आता है। यह फोन किरिन 710ए प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हुवावे फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है।
Huawei Nova 8 SE 4G price, availability
Huawei Nova 8 SE 4G की कीमत CNY 2,099 (लगभग 24,600 रुपये) हैं, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलता है। यह फोन Huawei के ऑनलाइन स्टोर Vmall पर लिस्ट है, हालांकि फोन की शीपिंग 10 दिसंबर से शुरू होगी। Huawei फोन चार कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है, वो हैं डार्क ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक, साकुरा स्नो क्लियर स्काई और सिल्वर मून स्टार।
Huawei Nova 8 SE 4G specifications, features
डुअल-सिम (नैनो) Huawei Nova 8 SE 4G फोन HarmonyOS 2.0 पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले फीचर किया गया है। Huawei Nova 8 SE 4G फोन ऑक्टा-कोर किरिन 710ए प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ माली-जी51 जीपीयू और 8 जीबी रैम से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए Huawei Nova 8 SE 4G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.9 लेंस वाला 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मौजूद है। इसके साथ f/2.4 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर कैमरा, f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.0 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
फोन की स्टोरेज 128 जीबी है, जिसके माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता। कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए इसमें 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वी5.1 और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है।
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें जीपीएस, ए-जीपीएस, GLONASS, BeiDou, Galileo, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और ग्रेविटी सेंसर मौजूद है। हुवावे नोवा 8 एसई 4जी में 3,800mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन 7.5mm मोटा और 180 ग्राम भारी है।
Google Maps Speedometer: नहीं कटेगा कार का चालान, बड़े काम का है Google Maps का ये खास फीचर