IBPS Jobs 2021: ग्रेजुएट युवाओं के पास क्लर्क बनने का सुनहरा मौका, 7855 पदों पर निकली भर्तियां, जानें डिटेल
IBPS Jobs 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने क्लर्क के 7000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी का बढ़िया मौका है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, क्लर्क के इन 7855 पदों पर 27 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इस नौकरी को पाने के लिए आपको प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा पास करके मेरिट लिस्ट में जगह बनानी होगी. भर्ती परीक्षाओं का आयोजन आईबीपीएस करेगा. चलिए क्लर्क भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 7 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 27 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 27 अक्टूबर 2021
PET ट्रेनिंग शुरू होने की तारीख- नवंबर 2021
प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख- दिसंबर 2021
मेन्स परीक्षा की तारीख- जनवरी/फरवरी 2022
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
आईबीपीएस के नोटिफिकेशन के मुताबिक क्लर्क के इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.
इतना है आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए यह शुल्क 175 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट या कैश कार्ड से जमा किया जा सकता है.
जान लें आवेदन का तरीका
आवेदन फॉर्म भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों को इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in पर जाना होगा. यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें. इसमें आपको आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी और आवेदन का लिंक मिल जाएगा. आप जरूरी दस्तावेंजों के साथ उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः
Benefits of Soaked Peanuts: रोजाना इस वक्त खाएं भीगी हुई मूंगफली, हो जाएगा कमाल, मिलेंगे कई फायदे