अगर WhatsApp से रिमूव करना चाहते हैं बैंक अकाउंट, तो फॉलो करें ये स्टेप्स
WhatsApp: वैसे तो पेमेंट के लिए इस समय गूगल प्ले, यूपीआई (UPI), पेटीएम समेत कई तरह के पेमेंट गेटअवे हैं लेकिन अब इस लिस्ट में सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp भी शामिल हो चुका है. WhatsApp पेमेंट सर्विस का यूज अब हर कोई कर सकता है. अगर आप भी वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है.
आप WhatsApp पेमेंट पर एक से अधिक बैंक खातों का यूज कर रहे हैं और उनमें से एक को हटाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन पर भी ऐसा किया जा सकता है. यह फीचर Android और IoS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
जानिए क्या है प्रोसेस
Step 1: सबसे पहले WhatsApp खोलें और एप्लिकेशन स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में 3 डॉट्स पर क्लिक करें.
Step 2: अब, पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां बैंक खातों की एक लिस्ट (जो भी जोड़ी गई हो) दिखाई देगी.
Step 3: WhatsApp पेमेंट्स में कई बैंक खातों के मामले में, उस बैंक खाते का चयन करें जिसे हटाना है.
Step 4: 3 डॉट्स पर टैप करें, ‘Remove bank account’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 5: कंफर्मेशन के बाद, ‘Payment method successfully removed’ एक टेक्स्ट पॉप अप आ जाएगा.
इस फीचर को कैसे एक्टिवेट करें?
इसके लिए पहले अपने मोबाइल ऐप पर आने वाले नोटिफिकेशन पर जाएं. यूजर्स को यूपीआई का सपोर्ट करने वाले भारतीय बैंक के साथ अपने एक्टिव अकाउंट की डिटेल को वेरीफाई की जरूरत होगी. इसके बाद पेमेंट की शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करना होगा. SMS के माध्यम से वेरीफाई करने की परमिशन देनी होगी.
WhatsApp में अकाउंट लिंक ना होने पर पैसे कैसे रिसीव करें
>> Accept Payment पर क्लिक करें
>> पेमेंट शर्तें और पॉलिसी पेज पर Accept करें और Continue पर टैप करें
>> SMS के जरिए वेरिफाई पर टैप करें
>> WhatsApp मोबाइल नंबर से जुड़े सभी बैंक अकाउंट्स को लिस्ट करेगी
>> जोड़ने के लिए अकाउंट को सलेक्ट करें और Done पर क्लिक करें
Ducati ने लॉन्च की 13 लाख रुपये की बाइक Ducati Hypermotard 950, जानें क्या है इसमें खास
T20 World Cup 2021 Live Streaming: PAK vs AUS के बीच दूसरा सेमीफाइनल, जानें कब और कहां देखें मैच