T20 World Cup 2021 Warm-up Matches में आज भारत की टक्कर इंग्लैंड से, पाकिस्तान का मुकाबला वेस्टइंडीज से
T20 World Cup 2021(टी20 वर्ल्ड कप 2021) का आगाज हो चुका है. अभी पहले राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसके बाद सुपर 12 का रोमांच शुरू होगा. सोमवार को सुपर 12 की टीमों के बीच वार्म अप मैच खेले जाएंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया दुबई के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पहला वार्म अप मैच खेलने उतरेगी. दोनों के बीच शाम 7.30 बजे मुकाबला खेला जाएगा.
इसके अलावा अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच दोपहर 3.30 बजे वार्म अप मुकाबला खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शाम को वार्म अप मैच खेला जाएगा.
पाकिस्तान के खिलाफ अभियान का आगाज करेगी टीम इंडिया
17 अक्टूबर से शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड के मुकाबले 22 अक्टूबर तक खेले जाएंगे. इसके बाद 23 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले खेले जाएंगे. सुपर 12 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाएगा.
वहीं पहले राउंड में सोमवार को खेले जाने वाले मुकाबले की बात की जाए तो आयरलैंड और नीदरलैंड के बीच अबु धाबी में दोपहर 3.30 बजे मुकाबला खेला जाएगा, जबकि नामिबिया और श्रीलंका के बीच शाम 7.30 बजे मैच खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप के पहले दिन खेले गए मुकाबले में स्कॉटलैंड ने उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को 6 रन से मात दी. ऐसे में पहले ही दिन से टूर्नामेंट काफी रोमांचक हो गया है.
Facebook की Secret Blacklist हुई लीक, दुनिया के 4000 खतरनाक लोगों और संगठनों के नाम शामिल