देश में पिछले 24 घंटों में Corona के 11466 केस दर्ज, 460 की मौत
Corona virus Today: भारत में एक दिन में Corona वायरस के 11 हजार 466 नए मामले सामने आने के बाद देश में Corona वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को तीन करोड़ 43 लाख 88 हजार 579 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख 39 हजार 683 हो गई है, जो 264 दिन में सबसे कम है. जानिए आज देश में Corona की ताजा स्थिति क्या है.
अबतक 4,61,849 लोगों की मौत
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से 460 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,61,849 हो गई. देश में लगातार 33 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 136 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,39,683 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.41 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 955 की कमी दर्ज की गई है.
अभी तक कुल 3,37,87,047 लोग संक्रमण मुक्त हुए
आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. दैनिक संक्रमण दर 0.90 प्रतिशत है, जो पिछले 37 दिनों से दो प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.20 प्रतिशत है, जो पिछले 47 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है. अभी तक कुल 3,37,87,047 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 109.63 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. कल 52 लाख 69 हजार 137 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 109 करोड़ 63 लाख 59 हजार 208 डोज़ दी जा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-