देश में पिछले 24 घंटों में Corona से 666 लोगों की मौत, 563 मौतें सिर्फ केरल से
Corona virus Cases Today: देश में जानलेवा Corona Virus वायरस (Covid 19) के नए मामलों में आज बढोतरी देखने को मिली है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 326 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल 666 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 53 हजार 708 हो गई है. बड़ी बात यह है कि 666 मौतों में से 563 मौत सिर्फ केरल में दर्ज की गई हैं. जानिए देश में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.
उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 73 हजार 728 है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख 76 हजार 77 रह गई है. देश में अबतक कोरोना से तीन करोड़ 35 लाख 32 हजार 126 लोग ठीक हो चुके हैं.
केरल में 22 अक्टूबर को #COVID19 के 27,765 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 563 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। केरल सरकार ने बताया कि 21 अक्टूबर तक राज्य में कोविड से कुल 27,202 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। https://t.co/jCG8NdJh10
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2021
वैक्सीन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार
केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 68 लाख 48 हजार417 डोज दी गईं. जिसके बाद देश में अबतक 1,01,30,28,411 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
यह भी पढ़ें-
Karva Chauth 2021: करवाचौथ पर दिखना है खास तो मेकअप किट में रखें ये 5 जरूरी चीजें