Income Tax Raid: नोटों की गड्डी से खचाखच भरी अलमारी का फोटो हो रहा वायरल
Income Tax Raid: आयकर विभाग (Income Tax Department) के छापे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में एक अलमारी दिखाई दे रही है लेकिन ये सामान्य नहीं है बल्कि उसमें 142 करोड़ से ज्यादा की नकदी ठूंस-ठूंस कर रखी गई है. नोटों की गड्डी से भरी अलमारी की इस तस्वीर को देखकर इंटरनेट यूजर झूम रहे हैं. लेकिन इसके पीछे आखिर क्या मामला है, क्यों ये तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों की दिलचस्पी पैदा कर रही है?
अलमारी में भरी नोटों की गड्डी का फोटो वायरल
दरअसल, आयकर विभाग ने 550 करोड़ बेहिसाब संपत्ति के खुलासा करने का दावा किया है और बताया कि 6 अक्टूबर को की गई छापेमारी के दौरान हैदराबाद की प्रमुख दवा कंपनी से आय का स्रोत नहीं बताने पर 142.87 करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए. आधिकारिक बयान में आयकर विभाग ने कहा कि फार्मास्युटिकल समूह मध्यवर्ती बनाने में शामिल है
लिहाजा नोटों से भरी अलमारी का मामला सामने आने के बाद तस्वीर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई. लोग अपने-अपने हिसाब से रिएक्शन देने में जुट गए. गब्बर सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए चुटकी ली, “हैदराबाद में एक दवा कंपनी पर आयकर विभाग की रेड से ये खुलासा हुआ. ये देखकर मुझे लगता है कि उन्होंने लॉकर में कपड़ों को रखा होगा.”
IT raid on a Pharma company in Hyderabad revealed this. I am assuming they have kept clothes in the locker pic.twitter.com/k15SnYdwNB
— Gabbbar (@GabbbarSingh) October 10, 2021
यूजर अपने-अपने हिसाब से रिएक्शन देने में जुटे
यूजर रकम के सही आंकड़े का भी अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे हैं और दवा कंपनी के दौलत बनाने पर अचरज कर रहे हैं. पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, “हैरानी होती है कैसे एक दवा कंपनी बड़ी मात्रा में नकदी बनाने में सफल रही.”
Wonder how a Pharma company manages to generate such a huge amount of cash…??
— CG (@Chitta555) October 10, 2021
वहीं आयकर विभाग ने बयान में आगे कहा कि कंपनी के ज्यादातर प्रोडक्ट्स संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप, दुबई और अफ्रीकी देशों को निर्यात किए जाते हैं. हालांकि उसने फार्मास्युटिकल समूह के नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन मीडिया रिपोर्ट बताती है कि छापेमारी की कार्यवाही हेटेरो ड्रग्स के यहां की गई थी. हेटेरो ड्रग्स रेमडेसिवीर इंजेक्शन का जेनेरिक वर्जन भारत में लॉन्च करने वाली पहली दवा कंपनी है.
5,000mAh बैटरी के साथ Moto E40 फोन आज होगा भारत में लॉन्च, ये हो सकती है कीमत…
Food For Strong Bones: हड्डियों के लिए जरूरी पोषक तत्व, Bones Problem रहेंगी दूर