IND vs NZ 2nd Test: Shubman Gill ने कहा- अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना मेरी ताकत, लेकिन…
IND vs NZ 2nd Test: भारत के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन से स्पिनरों की मददगार रही वानखेड़े की पिच पर गेंद की दिशा खेलने की जरूरत पर जोर दिया. 22 साल के गिल ने 71 गेंदों पर 44 रन बनाए, लेकिन एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. टीम इंडिया (Team India) ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर (India vs New zealand 2nd test) 4 विकेट पर 221 रन बना लिए है. ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 120 रन बनाकर खेल रहे हैं.
शुभमन गिल ने कहा, ‘मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और यह मेरे लिए बड़ा मौका था. लेकिन दुर्भाग्य से मैं इससे चूक गया. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं था, लेकिन स्पिनरों को मदद मिल रही है.’ उन्होंने कहा, ‘कोई-कोई गेंद अधिक स्पिन हो रही थी और रूक कर आ रही थी. मुझे हालांकि लगता है कि दिन का खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ा, पिच सामान्य होने लगी.’ टीम इंडिया (Team India) के चारों विकेट बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने लिए हैं.
अब तक नहीं लगा सके हैं शतक
उन्होंने कहा, ‘गेंद की दिशा में खेलना महत्वपूर्ण है. अगर यह स्पिन हो रही है, तो स्पिन के साथ खेलने से बचना चाहिए. अगर ज्यादा स्पिन होती है तो आपको उम्मीद करनी होगी यह आपके बल्ले के बाहरी किनारे से नहीं टकराए. आप कोशिश करते हैं, खासकर बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ एलबीडब्यू ना हों.’ गिल अपना 10वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक शतक नहीं बना पाए हैं. उन्होंने अब तक 18 पारियों में 4 अर्धशतक लगाए हैं. सीरीज का (India vs New Zealand) का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था.
मयंक ने खेली शानदार पारी
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शतक लगाने में विफलता के पीछे उनकी एकाग्रता कोई मुद्दा नहीं है. टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 है. उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से मैंने इन 10 मैचों में अभी तक शतक नहीं बनाया है, लेकिन यह मेरी एकाग्रता के कारण नहीं है. मुझे लगता है कि अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना वास्तव में मेरी ताकत है.’ पहले टेस्ट में गिल ने अर्धशतक जड़ा था. टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के बारे में शुभमन गिल ने कहा, ‘यह बेहतरीन पारी है. वह पूरी तरह से दृढ़ संकल्प है और शानदार पारी खेल रहे हैं. एक दिन में 250 गेंदें खेलकर नाबाद रहना शानदार है.’
पढ़ें:
‘The Family Man’ की एक्ट्रेस Shreya Dhanwanthary का दिखा बोल्ड अवतार, शेयर करते ही वायरल हुईं PICS
IND vs NZ 2nd Test Match: विराट कोहली के मुंबई टेस्ट में कप्तानी संभालते ही दोहराया गया 132 साल पुराना रिकॉर्ड, जानिए कैसे