IND vs NZ Test Series 2021: टिम साउदी ग्रीन पार्क में 5 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले तेज गेंदबाज, 42 साल का रिकॉर्ड टूटा
IND vs NZ Test Series 2021 कानपुर. टिम साउदी (Tim Southee) की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में शानदार वापसी की है. मैच के दूसरे दिन (IND vs NZ Test Series 2021) साउदी ने पहले सेशन में 4 विकेट लेकर यह कारनामा किया. हालांकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के शतक की बदौलत टीम इंडिया (Team India) 300 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही. दूसरे दिन शुक्रवार को लंच तक टीम ने 8 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं. आर अश्विन (R Ashwin) 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. कानपुर में 42 साल बाद किसी विदेशी तेज गेंदबाज ने 5 विकेट झटके.
मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 258 रन से आगे खेलना शुरू किया. दिन के तीसरे ओवर में टिम साउदी ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बोल्ड करके टीम को दिन की पहली सफलता दिलाई. जडेजा अपने 50 रन के स्काेर में एक भी रन नहीं जोड़ सके. इसके बाद उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (1) अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्हें भी साउदी ने आउट किया.
शतक लगाने के बाद अय्यर हुए आउट
श्रेयस अय्यर ने 171 गेंद पर 105 रन बनाए. 13 चौके और 2 छक्के जड़े. वे डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने के बाद टिम साउदी की गेंद पर आउट हुए. साउदी ने अक्षर पटेल (Axar Patel) को आउट कर अपने 5 विकेट पूरे किए. अक्षर सिर्फ 3 रन बन सके. कानपुर में 1979 के बाद किसी विदेशी तेज गेंदबाज ने एक पारी में 5 विकेट झटके. इससे पहले 1979 में पाकिस्तान के सिकंदर बख्त और एहतेसामुद्दीन ने ऐसा किया था.
आर अश्विन के साथ उमेश यादव 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया के सभी 8 विकेट न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को मिले हैं. टिम साउदी के अलावा काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) ने 3 विकेट लिए हैं. कीवी टीम के स्पिनर अब तक प्रभावी नहीं रहे हैं. टीम की ओर से 3 स्पिन गेंदबाज खेल रहे हैं.
पढ़ें:
Royal Enfield को पूरे हुए 120 साल, कंपनी ने पेश किया 650 Twin का एनवर्सरी एडिशन