IND vs PAK Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की तारीख तय, बाबर आजम से बदला लेने उतरेंगे रोहित शर्मा
IND vs PAK Asia Cup: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में 24 अक्टूबर को दोनों टीमें अंतिम बार आमने-सामने थीं. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान ने पहली बार टीम इंडिया को मात देने में सफल हुई. विराट कोहली (Virat Kohli) अब टी20 टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम की कमान दी जा चुकी है. ऐसे में बदला लेने की जिम्मेदारी अब रोहित के पास है.
Sports Pavilion के अनुसार, 2022 का टी20 एशिया कप का आयोजन सितंबर में श्रीलंका में होगा. टूर्नामेंट में एशिया की सभी टीमें उतरती हैं. ऐसे में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत देखने को मिलेगी. पिछले दिनों हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में श्रीलंका को मेजबानी दी गई थी. 2023 का एशिया कप पाकिस्तान में होना है. हालांकि यह 50 ओवर फॉर्मेट का होगा. लेकिन टीम इंडिया मैच खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी, इसे लेकर अभी तक चीजें साफ नहीं हैं.
टी20 वर्ल्ड कप भी होना है ऑस्ट्रेलिया में
टी20 एशिया कप के अलावा अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी होना है. ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट (T20 World Cup 2022) की मेजबानी मिली है. अक्टूबर-नवंबर में आयोजन होना है. इसमें भी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो सकता है. मौजूदा वर्ल्ड कप की बात की जाए तो पाकिस्तान ने 6 में से 5 मुकाबले जीते. उसे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली. दूसरी ओर टीम इंडिया (Team India) 5 में से सिर्फ 3 मुकाबले ही जीत सकी. उसे पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड से भी हार मिली थी.
ओवरऑल टी20 का रिकॉर्ड देखें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. दाेनों टीमों के बीच अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले गए हैं. भारत ने 7 जबकि पाकिस्तान को 2 मैच में जीत मिली है. दाेनों टीमें लंबे समय से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी हैं. टीम इंडिया ने 2007 जबकि पाकिस्तान ने 2009 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
Amit Shah बोले- हिन्दी सभी स्थानीय भाषाओं की सहेली है
SBI Credit Card के यूजर्स को झटका, 1 दिसंबर से EMI ट्रांजैक्शन करना होगा महंगा