IND vs SA: विस्फोटक बल्लेबाज Quinton de Kock की वापसी से दक्षिण अफ्रीका मजबूत, युवा गेंदबाज Temba Bavuma से भी भारत को खतरा

IND vs SA: विस्फोटक बल्लेबाज Quinton de Kock की वापसी से दक्षिण अफ्रीका मजबूत, युवा गेंदबाज Temba Bavuma से भी भारत को खतरा

पार्ल. दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने वाले क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खुद को साबित करना चाहेंगे. दोनों देशों (India vs South Africa) के बीच इस सीरीज का आगाज बुधवार यानी 19 जनवरी से होगा. बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज-विकेटकीपर डिकॉक ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी.

तेम्बा बावुमा ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ क्विनी (डिकॉक) को फिर से टीम में देखना अच्छा है. जाहिर तौर पर हमें टेस्ट टीम में उनकी कमी खलती है. उन्होंने फैसला कर लिया है और यह एक ऐसा फैसला है जिसका हम सम्मान करते हैं।

वह खुद को साबित करना चाहेंगे.’’ भारत के खिलाफ वनडे सीरीज  पर बावुमा ने कहा कि वे एक मजबूत टीम के खिलाफ खेलेंगे लेकिन चुनौती के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत एक मजबूत टीम है. हम उनकी टीम का वैसे ही सम्मान करते हैं जैसे अन्य टीमों का करते हैं. टेस्ट सीरीज को देखते हुए हम जानते हैं कि यह कठिन मुकाबला होने वाला है.’’

तेम्बा बावुमा ने यह भी कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को वनडे टीम में शामिल किया गया है और वह प्लेइंग 11 में जगह बनाने की दौड़ में हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मार्को को एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है. दुनिया ने देखा है कि उसके पास क्रिकेट की क्या क्षमता है. उसे सीमित ओवर की टीम में लाने के लिए ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं पड़ी.

वह अंतिम एकादश में जगह पाने का मजबूत दावेदार है.’’ टीम की गेंदबाजी संयोजन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ गेंदबाजी संयोजन के बारे में हमें पार्ल की परिस्थितियों पर विचार करना होगा. यह ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विकेट (पिच) से काफी अलग है. यह थोड़ा धीमा है.’’

अफ्रीकी कप्तान ने आगे कहा, ‘‘ लुंगी एनगिडी, यानसेन जैसे लोग मजबूत दावेदार हैं. हमें देखना होगा कि कौन से खिलाड़ी परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं. पार्ल धीमे गेंदबाजों के लिए मददगार होता है. तबरेज शम्सी, केशव महाराज सभी का दावा मजबूत होगा. टीम के हर खिलाड़ी पर विचार होगा.’’ उन्होंने भारतीय स्पिनरों से निपटने के बारे में कहा कि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज पिछले कुछ समय से स्पिन खेलने की तैयारी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी तैयारी पिछले एक साल से हो रही है. पिछले साल श्रीलंका में सीरीज के दौरान लोगों ने सकारात्मक परिणाम दिखाया था. आपने टी20 विश्व कप में भी देखा होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जब आप भारत के खिलाफ खेलते हैं तो स्पिन गेंदबाजी उनकी ताकत है. हम इस पर कम करने के लिए जितना हो सके तैयारी करने की कोशिश करेंगे.’’

Bhojpuri Song: बॉलीवुड के बाद Bhojpuri में आया ‘इश्क कमीना’, Samar Singh ने एक्ट्रेस संग उड़ाया गर्दा, देखिए video

Sonu Sood अपने फैन की डिमांड से हुए हैरान, बोलें-कभी सोचा न था कि बिजली का मीटर लगाना पड़ेगा !

Source link

Source link

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker