इंडियन कंपनी Greta Electric ने लॉन्च किए 4 ई-स्कूटर, सिंगल चार्ज में 100km तक दौड़ेंगे
Greta Electric: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से लोग इलेक्ट्रिक वीकल्स की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। इलेक्ट्रिक टू वीलर में स्कूटर की डिमांड सबसे ज्यादा है। यही वजह है कि कंपनियां एक के बाद एक नई गाडि़यां पेश कर रही हैं। गुजरात बेस्ड ईवी स्टार्टअप, ग्रेटा इलेक्ट्रिक (Greta Electric) इस मार्केट की नई सनसनी है, जिसने एक साथ चार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इनकी कीमत 60 हजार से 92 हजार रुपये तक जाती है। लॉन्च किए गए चारों मॉडल के नाम हार्पर, इवेस्पा, ग्लाइड और हार्पर जेडएक्स हैं।
ग्रेटा, राज इलेक्ट्रोमोटिव्स का हिस्सा है, जो पेडल से चलने वाली साइकल, रिक्शा, ट्राईसाइकल और बाइक को इलेक्ट्रिक में बदलने में माहिर है। कंपनी को 2019 में इंटरनैशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नॉलजी (आईसीएटी) से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए मंजूरी मिली थी।
ग्रेटा ने जिन चार स्कूटर- हार्पर, हार्पर जेडएक्स, इवेस्पा और ग्लाइड को लॉन्च किया है, उनमें हरेक का बॉडी स्टाइल अलग है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई डिटेल के मुताबिक, कंपनी ने ये स्कूटर बेहद ही यूनीक कलर ऑप्शन में उतारे हैं।
लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से हार्पर और हार्पर जेडएक्स में फ्रंट एप्रन, शार्प बॉडी पैनल और स्लीक टर्न सिग्नल के साथ एक स्पोर्टी अंदाज है। दोनों के बीच फर्क दिखाने के लिए हार्पर में ड्यूल हेडलैंप यूनिट है, जबकि हार्पर जेडएक्स में सिंगल हेडलैंप है। इन स्कूटरों की खास बात यह है कि पीछे बैठने वाले को आराम महसूस होगा, क्योंकि इनमें बैकरेस्ट लगा है। कंपनी ने अपने फेसबुक पेज पर भी इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है।
वहीं, ईवेस्पा एक रेट्रो-स्टाइल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो पेट्रोल से चलने वाले वेस्पा की तरह है। बात करें चौथे इलेक्ट्रिक स्कूटर यानी ग्लाइड की तो यह भविष्य के नो-फ्रिल्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में सामने आता है।
चार घंटे में होंगे चार्ज
Greta Electric स्कूटर्स का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज देते हैं। ई-स्कूटर 48-वोल्ट/60-वोल्ट लिथियम-आयन बैटरी से लैस हैं। कंपनी ने इन ई-स्कूटर के लिए विशिष्ट बैटरी पैक चुनने का ऑप्शन भी दिया है। Greta Electric स्कूटर्स का दावा है कि ई-स्कूटर को जीरो से फुल चार्ज होने में करीब चार घंटे का समय लगेगा। ग्रेटा हार्पर, इवेस्पा और हार्पर जेडएक्स मॉडल में ड्रम डिस्क ब्रेक हैं, जबकि ग्लाइड में डुअल डिस्क हाइड्रोलिक ब्रेक हैं।
ये ई-स्कूटर 22 अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। ग्रेट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 60 से 92 हजार रुपये के बीच है। कंपनी देशभर में अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार करने के लिए काम कर रही है। ग्रेटा यूरोप में भी अपने स्कूटर टेस्ट कर रही है और उसे जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
indian-company-greta-electric-launched-4-e-scooters-will-run-up-to-100km-on-a-single-charge-4-100-news-2623052
Source link
Source link