Indian Railways: रेलवे का बड़ा फैसला, इन 200 ट्रेनों को किया जा रहा कैंसिल, शॉर्ट टर्मिनेट व शॉर्ट ऑरिजिनेट, देखें पूरी लिस्ट
Indian Railways: पंजाब में किसानों के रेल रोको आंदोलन की वजह से पंजाब रेल रूट बुरी तरह से प्रभावित है. किसानों की ओर से किये जा रहे रेल रोको आंदोलन की वजह से फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले रेल रूट पर ट्रेनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. रेलयात्रियों के साथ-साथ रेल प्रशासन को भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से तीनों कृषि कानूनों को वापस (Farm Laws Repealed) लेने की घोषणा और लोकसभा (Lok Sabha) में कानूनों को वापस लेने का बिल भी पेश किया जा चुका है. बावजूद इसके किसान अभी भी अपनी अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के तहत रेलवे ट्रेकों पर किसानों के डटे होने की वजह से देश के विभिन्न राज्यों से आने जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित है. इसकी वजह से बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ रहा है.
वहीं बड़ी संख्या में ट्रेनों (Trains) को शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ऑरिजिनेट करने का काम भी किया जा रहा है. इससे रेलयात्री और प्रशासन दोनों ही परेशान हैं. माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले यात्रियों को भी बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर जम्मू तवी व कटरा जाने वाली ट्रेनें भी शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ऑरिजिनेट की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi COVID-19 Updates: दिल्ली में 6 महीने बाद आए Corona के इतने केस, Omicron के खतरे के बीच मामलों में तेज़ी
इस रूट पर ज्यादातर ट्रेनें उत्तर रेलवे (Northern Railway) और उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) पर चलने वाली हैं. उत्तर रेलवे की ओर से जहां 90 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया जा चुका है. वहीं करीब 104 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ऑरिजिनेट किया जा रहा है.
इसलिए यात्री इन ट्रेनों से सफर करने से पहले इनके बारे पूरी जानकारी प्राप्त कर लें जिससे कि किसी परेशानी का सामना ना करना पड़ें. इन निम्न ट्रेनों का गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त करने और प्रारंभ करने का फैसला किया गया है:-
ये भी पढ़ें: भारत सरकार की फ़र्ज़ी वेबसाइट बनाकर ऐसे दे रहा था ठगी को अंजाम, Delhi Police ने दो को दबोचा
गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त वाली ट्रेनें
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14033 दिल्ली जं.-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा मेल अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्त करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12445 नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्त करेगी.
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14661 बाडमेर-जम्मूतवी अपनी यात्रा दिल्ली जं. पर समाप्त करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12029 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12497 नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी.
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल अपनी यात्रा अम्बाला पर समाप्त करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22429 दिल्ली जं. -पठानकोट एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी.
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर अपनी यात्रा अम्बाला पर समाप्त करेगी.
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12357 कोलकत्ता-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर पर समाप्त करेगी.
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी.
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12715 नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस अपनी यात्रा चंडीगढ पर समाप्त करेगी.
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी.
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली पर समाप्त करेगी.
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12903 मुम्बई-अमृतसर गोल्डन टेम्पल अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी.
दिनांक 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 16787 तिरूनलवेली-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा अपनी यात्रा धुरी पर समाप्त करेगी.
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस अपनी यात्रा हज़र निजामुद्दीन पर समाप्त करेगी.
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा हज़रत निजामुद्दीन पर समाप्त करेगी.
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 18309 सम्भलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली पर समाप्त करेगी.
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 6787 तिरूनलवेली-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी.
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12331 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा रूडकी पर समाप्त करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12715 नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस अपनी यात्रा चंडीगढ पर समाप्त करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर सिटी पर समाप्त करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी.
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11057 मुम्बई-अमृतसर दादर एक्सप्रेस अपनी यात्रा धुरी पर समाप्त करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12031 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्त करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12919 अम्बेडकर नगर- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा मालवा एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्त करेगी.
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22705 तिरूपति-जम्मूतवी अपनी यात्रा दिल्ली सफदरजंग पर समाप्त करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12317 कोलकत्ता-अमृतसर अपनी यात्रा जलंधर सिटी पर समाप्त करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12407 न्युजलपाईगुडी-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा रूडकी पर समाप्त करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्त करेगी.
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15933 न्युतिनसुखिया-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा बरेली पर समाप्त करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12903 मुम्बई-अमृतसर गोल्डन टेम्पल मेल अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12413 अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली जं0 पर समाप्त करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19223 अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्त करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14623 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्त करेगी.
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा लुधियाना पर समाप्त करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12137 मुम्बई-फिरोजपुर पंजाब मेल अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्त करेगी.
गंतव्य से पहले यात्रा प्रारम्भ
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14646 जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली जं. से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस अपनी यात्रा लक्सर से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19226 जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12716 अमृतसर-नांदेड सचखंड एक्सप्रेस अपनी यात्रा चंडीगढ़ से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर सिटी से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11058 अमृतसर-मुम्बई दादर एक्सप्रेस अपनी यात्रा धुरी से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22430 पठानकोट-दिल्ली जं0 धौलाधार एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 18104 अमृतसर-टाटानगर एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12498 अमृतसर-नई दिल्ली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12030 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12904 अमृतसर-मुम्बई गोल्डर टेम्पल मेल अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12238 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली जं0 से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकत्ता एक्सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14662 जम्मूतवी-बाडमेर एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली जं0 से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-कामाख्या एक्सप्रेस अपनी यात्रा बरेली से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12920 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा- अम्बेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14034 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा –दिल्ली जं. मेल अपनी यात्रा जलंधर कैंट से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12446 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा –नई दिल्ली उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11450 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा –जबलपुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा धुरी से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22942 ऊधमपुर-इंदौर अपनी यात्रा लुधियाना से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14624 फि़रोजपुर-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13308 फि़रोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस अपनी यात्रा लुधियाना से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12138 फि़रोजपुर- मुम्बई पंजाब मेल अपनी यात्रा फरीदकोट से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 16788 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा- तिरूनलवेली एक्सप्रेस अपनी यात्रा धुरी से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस अपनी यात्रा हज़रत निजामुद्दीन से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तसीगढ एक्सप्रेस अपनी यात्रा हज़रत निजामुद्दीन से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 18310 जम्मूतवी-सम्भलपुर अपनी यात्रा दिल्ली जं. से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस अपनी यात्रा लक्सर से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12716 अमृतसर-नांदेड सचखंड एक्सप्रेस अपनी यात्रा चंडीगढ से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर सिटी से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12925 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11058 अमृतसर-मुम्बई दादर एक्सप्रेस अपनी यात्रा धुरी से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22430 पठानकोट-दिल्ली जं0 एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12032 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12920 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-अम्बेडकरनगर मालवा एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22706 जम्मूतवी-तिरूपति एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली सफदरजंग से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12318 अमृतसर-कोलकत्ता अपनी यात्रा जलंधर सिटी से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12473 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा- गॉंधीधाम स्वराज एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12408 अमृतसर-न्युजलपाईगुडी एक्सप्रेस अपनी यात्रा लक्सर से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15934 अमृतसर-न्युतिनसुखिया एक्सप्रेस अपनी यात्रा बरेली से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12903 अमृतसर-मुम्बई गोलडन टेम्पल मेल अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली जं. से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 16788 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-तिरूनलवेली एक्सप्रेस अपनी यात्रा धुरी से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19226 जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस अपनी यात्रा लुधियाना से प्रारम्भ करेगी.
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12138 फिरोजपुर-मुम्बई पंजाब मेल अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्भ करेगी.
NWR की शॉर्ट टर्मिनेशन रहने वाली ट्रेनें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 23.12.21 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
2. गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 23.12.21 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
3. गाडी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 22.12.21 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
4. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 23.12.21 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन से
प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
5. गाडी संख्या 12413, अजमेर- जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 23.12.21 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा दिल्ली स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
6. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 23.12.21 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी-दिल्ली स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
किसानों पर दर्ज FIR रद्द करेगी पंजाब की Charanjit Singh Channi सरकार, DGP को लिखी गई चिट्ठी