IPL 2021: चेन्नई ने क्वालिफायर-1 में टॉस जीतकर दिल्ली को दिया बल्लेबाजी का न्योता, देखिए- दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
IPL 2021: गत उप-विजेता दिल्ली कैपिटल्स और 3 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) के पहले क्वालिफायर में आमने-सामने हैं. दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि यह विकेट थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है लेकिन बाद में इसमें बदलाव हो सकता है.
वहीं, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि वह भी इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. उन्होंने साथ ही कहा कि वह इस मैच को हल्के में नहीं ले रहे हैं. इस मुकाबले के लिए चेन्नई की प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं है जबकि दिल्ली टीम में रिपल पटेल की जगह टॉम करेन को शामिल किया गया है. जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वह फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. लीग चरण में दिल्ली टीम 14 में से 10 मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप पर रही जबकि चेन्नई ने 9 मैचों में जीत दर्ज की.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI-
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), टॉम करेन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और जोश हेजलवुड.
Neena Gupta का एयरपोर्ट स्टाफ पर फूटा गुस्सा, वीडियो शेयर कर आखिर क्यों बोलीं- ‘बहुत चिल्लाने…’


































