IPL 2021: कोरोना का खतरा बढ़ा, दिल्ली की मुख्य टीम का खिलाड़ी Corona Positive
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के आगामी सत्र के लिए कोरोना (COVID-19) बढ़ रहा है। अब, दिल्ली कैपिटल के एक प्रमुख खिलाड़ी ने Corona Positive पाए गए हैं|
मुंबई, 3 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के आगामी सीज़न पर (IPL 2021) Corona (COVID-19) की छाया पड़ गयी है। यह हाल ही में पता चला है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आठ कर्मचारी Corona Positive हैं। इसके बाद टीम इंडिया के ऑल राउंडर और दिल्ली कैपिटल टीम के प्रमुख खिलाड़ी अक्षर पटेल,(Axar Patel) भी Corona Positive पाए गए हैं । यह एएनआई द्वारा रिपोर्ट दी गयी थी |
दिल्ली कैपिटल के सूत्रों के अनुसार, Axar Patel कोरोना से संक्रमित थे उनको दूसरों से अलग रखा गया हैं । यह भी वर्तमान में सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। अक्षर पटेल आईपीएल में कोरोना से संक्रमित होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।
IPL 2021: Big blow for DC as Axar Patel tests positive for COVID-19
Read @ANI Story | https://t.co/SLg4MTcZBt pic.twitter.com/Y1y8U426W3
— ANI Digital (@ani_digital) April 3, 2021
पूर्व में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम के बल्लेबाज नीतीश राणा कोरोना से संक्रमित थे। 21 मार्च को जब नीतीश राणा मुंबई में केकेआर के होटल में दाखिल हुए थे, तब वे कोरोना से एक नकारात्मक रिपोर्ट लेकर आए थे। रिपोर्ट 19 मार्च की थी। जब आईपीएल प्रोटोकॉल के अनुसार उसका कोरोना फिर से परीक्षण किया गया तो वह सकारात्मक आई। इसके बाद, नीतीश दूसरों से अलग हो गए और quarantine में चले गए। जब नीतीश का पुन: परीक्षण किया गया, तो वे नकारात्मक आए। वह जल्द ही प्रशिक्षण शुरू करेंगे, ‘केकेआर ने कहा।
गुरुवार को मीडिया में यह बताया गया कि नीतीश राणा का कोरोना परीक्षण हुवा जिसमे वे Corona Positive पाए गये थे । नीतीश कोलकाता टीम में एक प्रमुख खिलाड़ी हैं। नीतीश ने पिछले सीजन में शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया था।
जहां नीतीश राणा की कोरोना रिपोर्ट पर विवाद ताजा है, वहीं अब यह खुलासा हुआ है कि अक्षर पटेल ने भी कोरोना में Positive पाए गये है। दिल्ली कैपिटल का पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला जाएगा (CSK) मैच मुंबई में खेला जाएगा।
IPL 2021:’आईपीएल के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं चाहते’, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान
IPL 2021: केएल राहुल मुंबई में पंजाब किंग्स टीम में शामिल
IPL 2021: कप्तानी पंत के खेल को दूसरे स्तर तक ले जाएगा, कैफ ने कहा