IPL 2021 Final: जीवा की दुआ…साक्षी की मुराद हुई पूरी, तो दोनों दौड़कर धोनी से मिले गले; देखें वीडियो
IPL 2021 Final में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार आईपीएल (IPL 2021 KKR vs CSK Final) का खिताब जीता. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी सीएसके चौथी बार आईपीएल की चैम्पियन बनीं. मैच में सीएसके ने केकेआर को जीत के लिए 193 रन का टारगेट दिया था. इसका पीछा करते हुए केकेआर की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी. इस तरह सीएसके ने 27 रन से मैच जीत लिया. सीएसके के लिए यह जीत काफी खास है. क्योंकि टीम पिछले साल आईपीएल में सातवें स्थान पर रही थी और इस साल सबसे पहले प्लेऑफ और फिर फाइनल का टिकट कटाकर चैम्पियन बनीं.
इसी वजह से टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ उनकी फैमिली के लिए भी यह लम्हा यादगार बन गया. धोनी की पत्नी भी इस ऐतिहासिक जीत की साक्षी बनीं. उन्होंने पहले स्टैंड्स में इस जीत का जश्न मनाया और थोड़े देर बाद बेटी जीवा (Ziva Dhoni) के साथ मैदान में चली आईं और पति धोनी को दौड़कर गले (Sakshi Dhoni) से लगा लिया. बेटी जीवा भी धोनी के साथ जीत का जश्न मनाते नजर आईं. टूर्नामेंट के लगभग हर मैच में साक्षी और जीवा स्टेडियम में मौजूद रहीं. जब धोनी की टीम को जीत मिलती तो खुशी में झूमने लगतीं और जब हार हाथ लगती तो मायूस हो जातीं.
— DHONI GIFS™ (@DhoniGifs) October 15, 2021
#IPLFinal That Hug after Winning 🥺💛 #CSK #IPLFinal @Msdhoni pic.twitter.com/7siSA2SHh8
— PRAHLAD RLP (@prahlad_rlp) October 15, 2021
बेटी जीवा धोनी की जीत की दुआ मांगती नजर आईं थीं
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले क्वालिफायर के दौरान भी साक्षी और जीवा स्टेडियम में थीं. एक वक्त इस मुकाबले में सीएसके मुश्किल में नजर आ रही थी. टीम को 5 गेंद में 13 रन चाहिए थे. क्रीज पर 40 साल के धोनी मौजूद थे. एकबारगी लगा कि धोनी मैच को फिनिश नहीं कर पाएंगे. लेकिन धोनी ने आखिरी ओवर में 3 चौके जड़ टीम को जीत दिला दी. इस मैच का विनिंग शॉट भी उनके बल्ले से ही निकला था, जिसे देखने के बाद पत्नी साक्षी भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं थीं. लेकिन फाइनल में जब साक्षी की मुराद पूरी तो वो खुद को रोक नहीं पाईं और दौड़कर धोनी से गले लग गईं.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. जीत के बाद सभी खिलाड़ियों ने अपने परिवार के साथ फोटो खिंचाई, जबकि धोनी साथी खिलाड़ियों की खुशी में शरीक होते दिखे. उन्होंने साथी खिलाड़ियों के परिवार के साथ फोटो खिंचाई.