IPL 2021: शिखर धवन के पास इतिहास बनाने का मौका, टी20 वर्ल्ड कप में फिर से सेलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज
IPL 2021: शिखर धवन मौजूदा आईपीएल सीजन में 3 अर्धशतक के सहारे 551 रन बना चुके हैं. (PTI)
IPL 2021: आईपीएल 2021 के क्वालिफायर-2 में कुछ देर बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की भिड़ंत केकेआर (KKR) से होगी. दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) मौजूदा सीजन में 551 रन बना चुके हैं. यदि वे मैच में 68 रन बना लेते हैं तो एक सीजन में सबसे अधिक रन बना लेंगे.
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) का क्वालिफायर-2 कुछ देर बाद खेला जाना है. मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की भिड़ंत केकेआर (KKR) से होगी. दिल्ली ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. दूसरी ओर केकेआर की टीम 2 बार चैंपियन बनी है. दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मौजूदा सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है. वे अब तक 551 रन बना चुके हैं.
यदि वे 68 रन और बना लेते हैं तो वे आईपीएल के एक सीजन में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने पिछले सीजन में सबसे अधिक 618 रन बनाए थे. इसके अलावा धवन कभी भी एक सीजन में 600 से अधिक रन नहीं बना सके हैं. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए धवन को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. ऐसे में वे अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को जवाब भी देना चाहेंगे.
शिखर धवन आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने सबसे अधिक 626 रन बनाए हैं. हालांकि उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. सीएसके के युवा ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 603 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं धवन ने 15 मैच में 39 की औसत से 551 रन बनाए हैं. वे अब तक 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. 92 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 128 का है.
पढ़ें:
Deepika Padukone को सिद्धार्थ माल्या ने कहा था ‘पागल महिला’, ये थी ब्रेकअप की असली वजह
Weight Loss Tips: Gym और Dieting के बिना ऐसे घटाएं वजन, ये चीज पिघला देगी चर्बी