IPL 2022: पाकिस्तान में एक ही टी20 मैच में 3 बल्लेबाजों ने किया धमाका, आईपीएल में लगेगी करोड़ों की बोली!

IPL 2022: पाकिस्तान में एक ही टी20 मैच में 3 बल्लेबाजों ने किया धमाका, आईपीएल में लगेगी करोड़ों की बोली!

IPL 2022(आईपीएल 2022) का मेगा ऑक्शन अगले महीने होना है. बीसीसीआई (BCCI) की ओर से 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में नीलामी आयोजित की जा रही है. इस बार टी20 लीग में 10 टीमें उतर रही हैं. लखनऊ और अहमदाबाद पहली बार लीग में खेलती हुई दिखाई देंगी. ऑक्शन के लिए 19 देश के 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 10 टीमें पहले ही अपने साथ 33 खिलाड़ियों को जोड़ चुकी हैं. इस बीच पाकिस्तान (Pakistan) में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के एक मुकाबले में 3 विदेशी खिलाड़ियों ने खूब रन बटोरे. ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल के ऑक्शन में भी शामिल हैं.

वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) पेशावर जाल्मी की ओर से खेल रहे हैं. टीम ने 35 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद रदरफोर्ड ने 46 गेंद पर नाबाद 70 रन बनाकर स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. 7 चौके और 3 छक्के जड़े. मैच में (Peshawar Zalmi vs Islamabad United) पेशावर ने 6 विकेट पर 168 रन का स्कोर बनाया. बेन कटिंग ने भी 17 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाए. 4 चौका लगाया. तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने 23 रन देकर 2 विकेट झटके.

स्टर्लिंग और एलेक्स हेल्स ने जड़ा अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबद यूनाइटेड ने बेहद शानदार शुरुआत की. ओपनर बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) और एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में 112 रन जोड़े. आयरलैंड के स्टर्लिंग 25 गेंद पर 57 रन बनाकर रन आउट हुए. 7 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं हेल्स 54 गेंद पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे. 13 चौका और एक छक्का लगाया. टीम ने लक्ष्य को 15.5 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया. टीम को 9 विकेट से बड़ी जीत मिली. अभी 25 गेंद का खेल बाकी था.

इस्लामाबाद के रहमातुल्लाह गुरबज 16 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे. पेशावर का कोई भी गेंदबाज कमाल नहीं कर सका. उस्मान कादिर बेहद महंगे साबित हुए. उन्होंने 3 ओवर में 41 रन दिए.

Comparison in electric car and fuel car: इलेक्ट्रिक कार खरीदनी चाहिए या पेट्रोल-डीजल कार? यहां जानिए दोनों के फायदे और नुकसान

Source link

Source link

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker