कहीं आपके Aadhaar Card का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? ऐसे चेक करें आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री
वर्तमान दौर में Aadhaar Card(आधार कार्ड) का इस्तेमाल तकरीबन हर जगह होता है. Aadhaar Card प्रत्येक नागरिक के लिए जरूरी दस्तावेज बन चुका है. यह सबसे अहम पहचान प्रमाणों में से एक है. सभी सरकारी स्कीम, सब्सिडी आदि का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड जरूरी है. हालांकि किसी फ्रॉड के चलते आपके Aadhaar Card का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपको लगता है कि आपके Aadhaar Card का कहीं गलत इस्तेमाल हो रहा है तो एक आसान तरीके से आप ये जान सकते हैं.
UIDAI देती है खास सुविधा
दरअसल, आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई (UIDAI) यह सुविधा देती है कि आप यह चेक कर सकें कि आपका Aadhaar Card कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है.
आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री कैसे चेक करें
>> सबसे पहले आप आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in पर जाएं.
>> इसके बाद आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री (Aadhaar Authentication History) पर क्लिक करें.
>> अब आप अपना आधार नंबर और सिक्यॉरिटी कोड भरें।
>> इसके बाद ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें
>> ओटीपी डालने के बाद सूचना की अवधि और ट्रांजैक्शंस की नंबर बतानी होगी.
>> अब चुनी गई अवधि में ऑथेंटिकेशन अनुरोध के विवरण स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
Aadhaar Card का गलत इस्तेमाल होने पर इस तरह करें शिकायत
अगर आपको किसी भी दुरुपयोग का संदेह है या अपने आधार के उपयोग में कुछ अनियमितताएं मिलती हैं, तो आप तुरंत यूआईडीएआई के टोल फ्री नंबर- 1947 पर संपर्क कर सकते हैं या ईमेल के माध्यम से [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं.
पढ़ें
मालदीव में ‘बेवॉचिंग’ में बिजी हैं Manushi Chillar, क्या आपने देखीं PHOTOS?
Rashami Desai मालदीव में कर रही हैं Chill, बीच पर दिखाया गजब बोल्ड अवतार, आप भी देखें PICS