Bangladesh हिंसा के विरोध में इस्कॉन ने किया विरोध प्रदर्शन: गायत्री परिवार ,विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल शामिल हुये प्रदर्शन में, न्याय की रखी माँग
Bangladesh में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इससे खफा हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। वही इस्कॉन ने विश्वव्यापी धरने प्रदर्शन का आयोजन किया। इस दौरान कानपुर के फूलबाग में भी इस्कॉन मंदिर से जुड़े भक्तों ने भी प्रदर्शन में शामिल हो कर अपना रोष प्रकट किया। “हरे रामा हरे कृष्णा” का गान करते हुए लोगों ने Bangladesh में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध जताया। इस प्रदर्शन में इस्कॉन मंदिर के लोगों के साथ ही ब्रह्माकुमारी, गायत्री परिवार, बजरंग दल और दूसरे हिंदूवादी संगठनों ने भी हिस्सा लिया।
हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की…
पिछले एक सप्ताह से Bangladesh में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बढ़ती जा रही है। आधा दर्जन से अधिक हिंदुओं का कत्लेआम, हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और फिर कुछ कट्टरपंथियों ने 29 घरों को फूंक दिया था। इस घटना पर अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र संघ भी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उधर, Bangladesh में भी अल्पसंख्यक वर्ग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। Bangladesh की पीएम शेख हसीना मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कह रही हैं। उनका कहना है कि अब तक कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। हम किसी को भी नहीं बख्शेंगे। बांग्लादेश में हिंसा की आग भारत भी पहुंच चुकी है। पहले भाजपा और अब हिंदूवादी संगठन ने विरोध के सुर तेज कर दिए हैं।
न्याय की मांग की…
शांतिपूर्वक हुए प्रदर्शन में शामिल लोगों ने विश्व समुदाय से Bangladesh में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर रोक लगाए जाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने हिंसा के दोषियों को उचित दंड और न्याय की मांग भी की। इस्कॉन से जुड़े लोगों का कहना है कि यह प्रदर्शन विश्वव्यापी है और 150 देशों में इसी तरह प्रदर्शन कर Bangladesh में हो रही हिन्दुओं पर हिंसा का विरोध किया जा रहा है।
खबरें और भी हैं…