Jio का 336 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, मिलेंगे डाटा कॉलिंग से लेकर बंपर SMS जैसे बेनेफिट्स
Jio: ज्यादातर ग्राहक लॉन्ग टर्म वैलिडिटी प्लान के रूप में 84 दिन या फिर सीधे एक साल तक के 365 दिन वाली वैलिडिटी वाले प्लान से संतुष्ट हो जाते हैं। लेकिन कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए हर तरह की वैलिडिटी विकल्प लेकर आती हैं। यदि आप Jio ग्राहक हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें आपको 84 दिन से ज्यादा और 365 दिन से कम की वैधता प्राप्त होगी।
दरअसल, यह है कंपनी का 336 दिन की वैधता वाला प्लान, जिसका मतलब यह है कि जियो का ये प्लान लगभग 11 महीने से भी ज्यादा दिन की वैधता आपको प्रदान करता है। अब कई पाठक सोच रहे होंगे कि वैलिडिटी से ही क्या होता है प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स अच्छे न हो तो क्या फायदा। लेकिन, जब आप इस प्लान के बेनेफिट्स सुनेंगे, तो यकिनन आपका मन भी इस प्लान की तरफ डोल उठेगा।
America के लिए रवाना हुए PM Modi, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात पर खास नजर
Jio के इस प्लान की कीमत 1,299 रुपये है, जिसमें आपको कुल मिलाकर 336 दिन तक की वैधता प्राप्त होती है। बात प्लान के बेनेफिट्स की करें, तो इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है, प्लान के तहत मिलने वाला अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट। जी हां, जैसे कि हमने बताया यह प्लान आपको 336 दिन तक की वैधता प्रदान करता है, तो इस लिहाज़ से आपको पूरे 336 दिन किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग प्राप्त होगी वो भी बिल्कुल मुफ्त। कॉलिंग के अलावा, इस प्लान में ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से डाटा बेनेफिट भी मुहैया कराया जाता है।
13 इंच डिस्प्ले के साथ Microsoft Surface Pro 8 होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक
इस प्लान में ग्राहकों को कुल मिलाकर 24GB डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होता है। डाटा बेनेफिट खत्म होने के बाद आप छोटे डाटा वाउचर की मदद से अपनी इंटरनेट संबंधी जरूरत को पूरा कर सकते हैं… क्योंकि कॉलिंग बेनेफिट तो आपको इस प्लान के तहत 336 दिन तक मिलने वाला है।
इसके अलावा, ग्राहकों को इस प्लान के तहत 3600 SMS फ्री मिलते हैं।
Alia Bhatt के ‘कन्यादान’ वाले ऐड पर Kangana Ranaut ने किया रिएक्ट, बोलीं- ‘गुमराह करना बंद करो’