Alia Bhatt के ‘कन्यादान’ वाले ऐड पर Kangana Ranaut ने किया रिएक्ट, बोलीं- ‘गुमराह करना बंद करो’
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt New Viral Video) अपने एक ऐड वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वीडियो में एक्ट्रेस ने पुराने समय से चली आ रही प्रथा ‘कन्यादान’ (kanyadaan) पर सवाल उठाते हुए उसे नया नजरिया देने की कोशिश की है. अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित यह विज्ञापन एक ब्राइडल वियर ब्रांड के लिए है और इसमें आलिया को दुल्हन के रूप में दिखाया गया है. आलिया के इस ऐड पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
विज्ञापन पर अपने विचार शेयर करते हुए Kangana Ranaut ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में आलिया भट्ट और ब्रांड को टैग किया. Kangana Ranaut का मानना है कि यह विज्ञापन ग्राहकों को गुमराह करने और धर्म और अल्पसंख्यक की राजनीति कर लाभ उठाने की कोशिश की गई है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “सभी ब्रांडों से विनम्र अनुरोध ….. चीजों को बेचने के लिए धर्म, अल्पसंख्यक, बहुसंख्यक की राजनीति का उपयोग न करें …. चतुर विभाजनकारी अवधारणाओं और विज्ञापन के जरिए भोले-भाले उपभोक्ताओं के साथ छेड़छाड़ बंद करो… #mohey @aliaabhatt @moheyfashion @stylebyami.” यहां देखें एक्ट्रेस का पोस्ट
साभार: @KanganaRanaut instagram
साभार: @KanganaRanaut instagram
आलिया भट्ट अपने नए ऐड वीडियो में कहती हैं कि शादी के बाद ‘कन्यादान’ की रस्म क्यों? क्या लड़कियां कोई चीज हैं जिसे दान किया जाता है. ऐड में आलिया अपने होने वाले पति के साथ मंडप में बैठी दर्शकों को अपने दिल की बात बता रही हैं. वह अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य के बारे में बताती हैं कि वो उन्हें कितना प्यार करते हैं. वह अपने दादी, पिता और माता के बारे में बात करती हैं.
हालाँकि, वह शादियों में ‘कन्यादान’ की प्रथा के खिलाफ एक सवाल भी उठाती हैं. वह पूछती हैं कि उनके परिवार ने उन्हें इतना प्यार करने के बावजूद हमेशा ‘दूसरा’ और अपने परिवार का एक अस्थायी हिस्सा क्यों माना है. वह कहती हैं “क्या मैं केवल दान की जाने वाली वस्तु हूँ? कन्यादान ही क्यों.”
इस ऐड वीडियो के आखिरी में कहा जाता है, ‘कन्यादान’ नहीं ‘कन्यामान’. सोशल मीडिया पर इस ऐड वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यूजर इसे जमकर सराह रहे हैं. आलिया के फैंस को विज्ञापन और इसकी आधुनिक अवधारणा पसंद आई है.
इसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘वास्तव में यह बहुत सुंदर विज्ञापन है और जितनी भी लाइनें आलिया ने बोली है सच है और हर लड़की को ये बात महसूस होती है कभी न कभी कहीं न कही. इस विज्ञापन को सुनने और देखने के बाद वहां की हर लड़की को अच्छा लगेगा और हम कोशिश करेंगे कि ऐसा हकीकत में भी हो.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसे प्रेम करें!! # कन्यामान (लड़की का सम्मान करना) शादियों का भविष्य है.’