Khesari Lal Yadav-Aamrapali Dubey की ‘आशिकी’ का ट्रेलर कल होगा रिलीज, वायरल हो रहा भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक
कभी ‘चार्मिंग गर्ल’ काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ फिल्मों में रोमांस करने वाले भोजपुरी (Bhojpuri) के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अब अभिनेता दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav Nirahua) के साथ कई हिट फिल्में दे चुकीं एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए दिखाई देने वाले हैं. जल्द ही इनकी जोड़ी बहुचर्चित फिल्म ‘आशिकी’ (Ashiqui) में नजर आने वाली है.
फिल्म का फर्स्ट लुक पिछले दिनों रिलीज किया गया था जो खूब वायरल हो रहा है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से ठीक पहले मेकर्स ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से फिल्म के दो नए पोस्टर जारी किए हैं. इसके साथ ही खेसारी लाल यादव का एक वीडियो भी जारी किया गया है. जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
जिसमें खेसारी लाल यादव अपनी फिल्म ‘आशिकी’ की चर्चा कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि उनकी फिल्म का ट्रेलर 24 अक्टूबर सुबह 6 बजे एंटर10 रंगीला से रिलीज होने जा रहा है. वे इस समय भारत में नहीं हैं. इस कारण वे ट्रेलर रिलीज के वक्त मौजूद नहीं रह सकते हैं नहीं तो वे खुद इसका ट्रेलर अपने हाथों से रिलीज करते.
खेसारी ने की थी आम्रपाली के अभिनय की तारीफ
इससे पहले खुद खेसारी लाल ने बताया कि ‘आशिकी’ एक प्रेम कहानी है, जो जातिवाद के कारण दम तोड़ने लगता है, लेकिन अपने प्यार को पाने के लिए वे ऐसा करते हैं, जो मिसाल बन जाता है. फ़िल्म में खेसारी लाल के अपोजिट पहली बार आम्रपाली दुबे नजर आएंगी.
भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) जगत की इस एक नंबर अदाकारा के बारे में खेसारी लाल ने कहा कि उन्होंने कुछ गाने तो उनके साथ किए थे, लेकिन पहली बार उनके साथ काम करके लगा कि उनमें गजब की अभिनय क्षमता है.
View this post on Instagram
ये हैं आशिकी फिल्म से जुड़े अहम लोग
गौरतलब है कि बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. ने खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘आशिकी’ का निर्माण किया गया है. फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा हैं, निर्देशक पराग पाटिल हैं. लेखक राकेश त्रिपाठी हैं. फिल्म के को-प्रोड्यूसर अनिता शर्मा व पदम सिंह हैं. कथा खेसारी लाल यादव ने लिखा है, मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं. संगीत ओम झा व आर्या शर्मा का है, गीत दिवंगत गीतकार श्याम देहाती और विजय चौहान ने लिखे हैं. म्यूजिक कंपनी आरडीसी ने फ़िल्म का राईट लिया है. डीओपी आर आर प्रिंस हैं. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं. फ़िल्म आशिकी में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ श्रुति राव, महानायक कुणाल सिंह, पदम सिंह, प्रकाश जैस, सुबोध सेठ, पप्पू यादव सहित कई मंझे हुए कलाकार हैं.
Dhanteras 2021: इस बार धनतेरस पर घर लाएं ये चीजें, नहीं होगी कभी पैसों की दिक्कत