‘कुंडली भाग्य’ के एक्टर Sanjay Gagnani मंगेतर Poonam Preet संग करेंगे शादी, जानें पूरी डिटेल
टीवी शो ‘Kundali Bhagya'(कुंडली भाग्य) के एक्टर संजय गगनानी (Sanjay Gagnani), एक्ट्रेस पूनम प्रीत (Poonam Preet) संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. पूनम प्रीत टीवी शो ‘नामकरण’ में अपने रोल की वजह से मशहूर हैं. दोनों एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार खुलकर बयां करते रहे हैं. कपल को उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए देखा है. एक्टर ने अपने बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर पूनम प्रीत को चूमते और किस करते हुए फोटोज और वीडियो शेयर किए थे.
टेलीचक्कर.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. दोनों अपनी लव लाइफ को खुलकर बयां करते रहे हैं. कपल ने 18 फरवरी 2018 को सगाई कर ली थी. अब मैरिज सेरेमनी दिल्ली में होगी. संजय गगनानी और मंगेतर पूनम प्रीत शायद इस महीने के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे. ऐसी उम्मीद है कि दोनों इसी महीने 26 नवंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधेंगे, लेकिन अभी भी यह जोड़ी अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी साधे हुए है.
‘कुंडली भाग्य’ के अभिनेता ने 24 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था, तब उन्होंने अपनी लवर के साथ एक वीडियो और कई फोटोज पोस्ट की थीं. वे तस्वीरों में एक-दूसरे से गले लगते और चूमते नजर आ रहे थे. एक्टर की इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर करते हुए पूनम ने लिखा था कि यदि शब्दों में बताने की ताकत होती कि मेरा दिल आपके लिए क्या महसूस करता है, तो मैं पूरी दुनिया खोज डालती, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं है.
वे आगे लिखती हैं, ‘इसलिए मैं बस इतना कहती हूं- ‘आई लव यू.’ जन्मदिन मुबारक हो माई लाइफ प्यारे सज्जू, मेरे मंगेतर संजय गगनानी आप बेस्ट हैं.’ अभी तक इस कपल की शादी से जुड़ी तमाम बातें जैसे वेडिंग लोकेशन, ड्रेस के बारे में कोई बात सामने नहीं आई है. एक नजर डालते हैं उन लव कपल पर जो शायद जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
ये भी पढ़ें: 4 बैक कैमरा और होल-पंच डिस्प्ले के साथ आएगा Samsung Galaxy A53 5G फोन
सगाई से पहले, संजय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक रिलेशनशिप कैसे काम करता है. वे कहते हैं, ‘किसी भी रिलेशनशिप की ग्रोथ के लिए बातचीत जरूरी है. जब आप एक ही इंडस्ट्री से हों, तो बात करने के लिए हमेशा बहुत कुछ होता है. विचार शेयर करना, एक-दूसरे की मदद करना, आलोचना करना, तारीफ करना, इंडस्ट्री से जुड़ी चीजों पर चर्चा करना, यह सब बेहतर समझ बनाने में मदद करते हैं.’
पढ़ें:
Garlic And Honey Benefits | लहसुन और शहद खाने से कम होता है वजन, शरीर को मिलते हैं कई फायदे