Latest Survey on Punjab Elections: पंजाब चुनाव का सबसे ताजा सर्वे, आखिर किसको CM बनाना चाहती है जनता?
Latest Survey on Punjab Elections: पंजाब में विधानसभा चुनाव करीब हैं. चुनाव आने पर राजनीतिक पार्टियां रेवड़ियां बांटने में लग गई हैं. बीजेपी ने केंद्र स्तर पर तीन कृषि कानूनों को रद्द करके किसान वोट को अपने पाले में करने की कोशिश की है तो पंजाब की चन्नी सरकार ने किसानों की कर्ज माफी का एलान कर दिया. इस बीच जनता की नब्ज टटोलने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर पंजाब चुनाव पर सर्वे किया है. जानिए आंकड़े.
एबीपी न्यूज़ ने सर्वे में जनता से पंजाब चुनाव को लेकर तीन सवाल पूछे.
पहला सवाल- पंजाब में CM की पसंद कौन?
- 32 फीसदी जनता चाहती है कि मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी फिर सीएम बनें. जबकि 17 दिसंबर को जारी हुए सर्वे में ये आंकड़ा 30 फीसदी था.
- 17 फीसदी जनता चाहती है कि सुखबीर सिंह बादल सीएम बनें. जबकि 17 दिसंबर को जारी हुए सर्वे में ये आंकड़ा 18 फीसदी था.
- 24 फीसदी जनता चाहती है कि अरविंद केजरीवाल सीएम बनें. जबकि 17 दिसंबर को जारी हुए सर्वे में ये आंकड़ा 26 फीसदी था.
- 13 फीसदी जनता चाहती है कि भगवंत मान सीएम बनें. जबकि 17 दिसंबर को जारी हुए सर्वे में भी ये आंकड़ा 13 फीसदी ही था.
- 5 फीसदी जनता चाहती है कि नवजोत सिंह सीएम बनें. जबकि 17 दिसंबर को जारी हुए सर्वे में ये आंकड़ा 4 फीसदी था.
- 2 फीसदी जनता चाहती है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सीएम बनें. जबकि 17 दिसंबर को जारी हुए सर्वे में ये आंकड़ा 2 फीसदी था.
- 7 फीसदी जनता चाहती है कि कोई अन्य नेता सीएम बनें. जबकि 17 दिसंबर को जारी हुए सर्वे में भी ये आंकड़ा 7 फीसदी ही था.
दूसरा सवाल- CM चन्नी का कामकाज कैसा रहा?
- अच्छा- 44%
- औसत 32%
- खराब 24%
तीसरा सवाल- क्या कांग्रेस अपना घर नहीं संभाल पा रही?
हां– 52
नहीं- 30
पता नहीं-17