हीरोइनों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं मेकअप आर्टिस्ट Simran Kaur, इन दिनों हैं काफी चर्चा में

हीरोइनों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं मेकअप आर्टिस्ट Simran Kaur, इन दिनों हैं काफी चर्चा में

बॉलीवुड से लेकर साउथ और फिर भोजपुरी में बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस हैं. हीरेइनें अक्सर अपनी खूबसूरत अदाओं से लाखों दिलों पर राज करती हैं. ऐसे में क्या आपको पता है कि उनकी नेचुरल ब्यूटी में चार चांद कौन लगाता है. ये कोई और नहीं बल्कि मेकअप आर्टिस्ट होते हैं. उसी मेकअप आर्टिस्ट्स में से एक दिल्ली की सिमरन कौर (Simran kaur) हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर टीवी और कई अन्य रिजनल सिनेमा की एक्ट्रेसेस को अपने मेकअप की कलाकारी की वजह से और भी खूबसूरत बना देती हैं.

देश की राजधानी दिल्ली की लोकप्रिय सेलिब्रिटी मेकअप और हेयर स्टाइलिंग आर्टिस्ट सिमरन कौर (Simran kaur) की कोरोना काल में भी डिमांड चरम पर है. उनके मेकअप और हेयरस्टाइल स्टाइल को पसंद करने वाले सेलिब्रिटी उन्हें अब ‘गागा’ के नाम से पुकारने लगे हैं. खास बात यह है कि सिमरन कौर ने अब ब्राइडल मेकअप के लिए ‘गो टू’ कलाकार के रूप में भी लोकप्रियता हासिल की है.

सिमरन कौर उन युवाओं के लिए उदाहरण हैं, जो मेकअप और हेयर स्टाइलिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस क्षेत्र में प्रतिभा के दम पर सिमरन कौर ने दिल्ली से लेकर टिनसेल टाउन यानी बॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है. केवल 7 साल में 350 से अधिक असाइनमेंट कर ‘सिमरन कौर मेकअप स्टूडियो’ (Simran kaur Makeupr Studio) ने सफलता की बुलंदियों को छूने वाला काम किया है. मेकअप आर्टिस्ट सिमरन कौर का कहना है कि यहां तक पहुंचना आसान नहीं था, लेकिन हमने इसे कठिन मेहनत और और प्रतिबद्धता पर हासिल किया है.

कोविड—19 महमारी के दौर में भी सिमरन कौर के काम में कोई असर नहीं पड़ा है. उनके पास लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. जबकि कोरोना काल में सिनेमा से लेकर म्यूजिक इंडस्ट्री तक बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. सिमरन कौर ने कहा कि ‘कोरोना काल बाकी दुनिया के प्रोफेशनल की तरह मेरा काम भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ था.

मैंने इसे एक एग्जाम की तरह लिया और दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता के बल पर पास किया. मैंने, अपने संकल्प को कमजोर नहीं होने दिया. मैंने, यह सोच लिया था कि मैं, अब रुक नहीं सकती. मुझे अपने सपने को साकार करने की जरूरत है. इसलिए, मैंने महामारी के दौरान ओवरटाइम काम किया और मुश्किल से काम से छुट्टी ली. इसमें सफलता मिलने के बाद अब मुझे भी आश्चर्य लगता है कि हमने वो मुकाम हासिल कर लिया जिसे पाने की ख्वाहिश थी.’

सच भी यही है कि कठिन समय कुछ करने वालों के लिए एक सुनहरा अवसर होता है और उनमें जुनून पैदा करता है. सिमरन कौर भी इसी तरी की जुनूनी प्रोफेशनल्स में से एक हैं.

Source link

Unnao News: Unnao में दलित युवती के शव बरामद होने पर Mayawati ने की इंसाफ की मांग

Giriraj Singh on Hijab Controversy: गिरिराज सिंह बोले- वोट के सौदागरों ने देश की हालात बिगाड़ दी, यहां गजवा-ए-हिंद नहीं चलेगा

 

Source link

Related Articles

Check Also
Close
  • ENTERTAINMENTNora Fatehi ने ब्लैक स्वीमसूट में फ्लॉन्ट किया Killer Look, फैंस को दिया वेकेशन पर साथ चलने का ऑफर
    Nora Fatehi ने ब्लैक स्वीमसूट में फ्लॉन्ट किया Killer Look, फैंस को दिया वेकेशन पर साथ चलने का ऑफर
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker