Kangana Ranaut के ‘भीख में आज़ादी’ वाले बयान का इस दिग्गज अभिनेता ने किया समर्थन, जानें क्या कहा है
Kangana Ranaut Azadi Remark: दिग्गज मराठी अभिनेता विक्रम गोखले ने बॉलीवुड अभिनेत्री Kangana Ranaut के विवादास्पद बयान का रविवार को समर्थन किया. Kangana Ranaut ने कहा था कि 1947 में भारत को जो मिला था, वह ‘‘भीख’’ थी और देश को असली आजादी 2014 में मिली जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने. महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में गोखले ने कहा कि रनौत ने जो कहा था वह सच है.
विक्रम गोखले ने कहा, ‘‘मैं रनौत के बयान से सहमत हूं. हमें आजादी दी गई थी. (ब्रिटिश राज में) जब स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को फांसी दी जा रही थी तब तब बहुत से लोग मूकदर्शक मात्र थे. इन मूकदर्शकों में बहुत से वरिष्ठ नेता थे. उन्होंने उन स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं बचाया जो अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रहे थे.’’
गोखले को मराठी थिएटर, बॉलीवुड और टीवी पर अभिनय के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समेत हर राजनीतिक दल विवाद में अपना फायदा देखता है. त्रिपुरा में कथित सांप्रदायिक हिंसा और उसके विरोध में अमरावती और अन्य शहरों में हुए बवाल पर पूछे गए सवाल के जवाब में गोखले ने कहा कि सांप्रदायिक दंगे वोट बैंक की राजनीति का नतीजा हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हर राजनीतिक दल वह (वोट बैंक की राजनीति) करता है.’’
महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर गोखले ने कहा कि पूर्व सहयोगी दलों- शिवसेना और भाजपा को देश की भलाई के लिए फिर से साथ आना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
IND vs NZ: सुनील गावस्कर ने बताया क्यों Hanuma Vihari को नहीं मिली टीम में जगह, IPL को बताया कारण