Ballia में विधानसभा चुनाव के लिए हुई बैठक: बिहार के अधिकारियों को दिए गए निर्देश, अपराधियों पर रोकथाम की बात कही गई
चुनाव को लेकर की गई बैठक।
Ballia में शनिवार को Ballia से सटे सीमावर्ती राज्य बिहार से आए अधिकारीगण के साथ अंतर्राज्यीय बॉर्डर मीटिंग की गई। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को शान्तिपूर्ण परिवेश में सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
शराब की तस्करी पर लगे रोकथाम
बैठक में कहा गया कि अंतर्राज्यीय अपराधियों और जघन्य अपराधों में संलिप्त अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। अवैध मादक पदार्थों और शराब की तस्करी पर रोकथाम लगे।
अवैध हथियारों की तस्करी पर रोकथाम हो। सीमावर्ती प्रविष्ट मार्ग और अंतर्राज्यीय सीमाओं पर पड़ने वाली नदियों की पेट्रोलिंग, अपराध और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई और नियंत्रण, नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम की जाए।
खबरें और भी हैं…