Mehbooba Mufti का केंद्र पर निशाना, बोलीं- कोई हमारे मुल्क की गोली से मरे वो ठीक, लेकिन…
Jammu Kashmir News: पीडीपी अध्यक्ष Mehbooba Mufti ने कहा है कि जब कोई मिलिटेंट की गोली से मरता है और हम उसके घर जाते हैं, तो जाने दिया जाता है. मगर जब कोई सीआरपीएफ की गोली से मरता है और मैं जाना चाहती थी, लेकिन दरवाजे पर ताला था. Mehbooba Mufti ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि यह इनका कैसा सिस्टम है? कोई हमारे मुल्क की गोली से मरे वो ठीक है. लेकिन मिलिटेंट की गोली से मरे वो गलत है. मेरी नजर में दोनों गलतियां बराबर हैं.
वाजपेयी का रास्ता ही बचता है: Mehbooba Mufti
रैली में Mehbooba Mufti ने कहा कि कश्मीर में सख्ती की जा रही है. 40 शिक्षकों और 700 अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पकड़-धकड़ के बाद भी लोगों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी (अटल बिहारी वाजपेयी) का ही रास्ता बचता है. जो बातचीत का रास्ता है. वाजपेयी जी ने यहां भी बात की. बाहर भी बात की.
चीन को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कही ये बात
Mehbooba Mufti ने रैली में भारत-चीन सीमा विवाद का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि चीन ने जमीन पर कब्जा किया हुआ है और 40 सैनिकों को मार दिया फिर भी हम चीन से तो बातचीत कर रहे हैं न? उन्होंने कहा, “मैं समझती हूं कि बातचीत के दरवाज़े बंद नहीं करने चाहिए. खून खराबा कब तक चलेगा? वाजपेयी का रास्ता ही इस खून खराबे को बंद कर सकता है.”
Mehbooba Mufti ने किश्तवाड़ की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “कहते हैं कि हिंदू मरता है तो मुसलमान वहां क्यों नहीं पहुंचते. Mehbooba Mufti वो है कि जहां भी हमारे रियासत में कोई मारा जाता है सबसे पहले पहुंचती है.”
UPSESSB Interview 2021: लेक्चरर पदों पर भर्तियां, इंटरव्यू 21 से 30 अक्टूबर तक
Bigg Boss 15: ईशान सहगल और माइशा अय्यर को हुआ ‘प्यार’, VIDEO में रोमांस करते आए नजर