Mi 11 Lite की कीमत और स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक, 64MP कैमरे से हो सकता है लैस!

0
Mi 11 Lite की कीमत और स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक, 64MP कैमरे से हो सकता है लैस!

Mi 11 Lite की कीमत और स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक, 64MP कैमरे से हो सकता है लैस!

Mi 11 Lite स्मार्टफोन की कीमत, रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गए है। माना जा रहा है कि यह फोन 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह 29 मार्च को एक इवेंट का आयोजन करने वाली है, जिसमें Mi 11 Ultra और Mi 11 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि इन दोनों फोन के साथ मी 11 लाइट भी पेश किया जा सकता है। इस फोन में 4 जी और 5जी दोनों वेरिएंट आ सकते हैं, जो कि ट्रिपल रियर कैमरे सेटअप और सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट डिस्प्ले से लैस होगा। मी 11 लाइट में तीन कलर ऑप्शन पेश किए जा सकते हैं।

Mi 11 Lite price (expected)

WinFuture की रिपोर्ट के अनुसार, Mi 11 Lite के 4G वेरिएंट की कीमत EUR 279 (लगभग 24,000 रुपये) होगी, जिसमें फोन का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके अलावा, फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 329 (लगभग 28,300 रुपये) हो सकती है। वहीं, दूसरी तरफ फोन का 5G वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज व दो रैम कॉन्फिग्रेशन के साथ आ सकता है, जिसकी कीमत EUR 399 (लगभग 34,300 रुपये) और EUR 429 (लगभग  36,900 रुपये) हो सकती है। मी 11 लाइट 4जी फोन बोबा ब्लैक, बबलगम ब्लू और पीच पिंक कलर ऑप्शन के साथ आ सकता है, जबकि 5जी वेरिएंट ट्रफल ब्लैक, सिट्रस येलो और मिंट ग्रीन के साथ दस्तक देगा।

Mi 11 Lite design (expected)

रिपोर्ट में साझा किए रेंडर्स के अनुसार, मी 11 लाइट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन तीन कलर ऑप्शन में आ आएगा, जो कि पिछले हफ्ते टिप्सटर द्वारा साझा किए रेंडर्स से मेल खाते हैं। WinFuture रिपोर्ट में मी 11 लाइट के रेंडर्स में फोन को सभी एंगल्स से देखा जा सकता है, जिससे पता चलता है कि फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से साथ दस्तक देगा।

Mi 11 Lite specifications (expected)

लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मी 11 लाइट का 4जी वर्ज़न स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि 5जी वेरिएंट स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ आएगा। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 पर काम कर सकता है। फोन में 6.55 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ दस्तक दे सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। मी 11 लाइट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फोन में 4,250 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा।

Xiaomi ने फिलहाल यह पुष्टि नहीं की है कि 29 मार्च को अल्ट्रा व प्रो वेरिएंट के साथ मी 11 का लाइट वर्ज़न पेश किया जाएगा या नहीं।

Source link

Source link

Holi offer: buy iPhone 11 for just Rs 41,900

Realme 8 Series Launched in 14,999 with 8GB RAM and 108MP Camera, Learn Specifications

Mi TV Stick को अब महज 2,499 रुपये में खरीदें, Normal TV को बना देगी Smart

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here