Mi Notebook Pro 15 और Mi Notebook Pro 14

Mi Notebook Pro 15 और Mi Notebook Pro 14 इन खूबियों के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Mi Notebook Pro 15 और Mi Notebook Pro 14 लैपटॉप को मंगलवार को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह दो लैपटॉप 11th Gen Intel Tiger Lake CPUs और Nvidia GeForce ग्राफिक्स से लैस है। इन दोनों में मौजूद प्रमुख अंतर की बात करें, तो मी नोटबुक प्रो 15 लैपटॉप ओलेड डिस्प्ले से लैस है, जबकि मी नोटबुक प्रो 15 हाई-रिफ्रेश रेट एलसीडी डिस्प्ले से लैस है। यह लैपटॉप कई कॉन्फिग्रेशन के साथ आते हैं, लेकिन कलर में आपको केवल एक ही विकल्प मिलेगा। दोनों ही लैपटॉप पर 4 थंडरबॉल्ट पोर्ट दिए गए हैं।

Mi Notebook Pro 15, Mi Notebook Pro 14: Price

Mi Notebook Pro 15 की कीमत CNY 6,499 (लगभग 72,900 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें आपको लैपटॉप का Core i5 CPU वेरिएंट 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज और Intel Iris Xe ग्राफिक्स के साथ प्राप्त होगा। यही कॉन्फिग्रेशन Nvidia GeForce MX450 GPU के साथ आपको CNY 6,999 (लगभग 78,500 रुपये) में प्राप्त होगा। इसके अलावा, Core i7 के साथ यह जीपीयू आपको CNY 7,999 (लगभग 90,000 रुपये) में मिलेगा।

मी नोटबुक प्रो 15 और मी नोटबुक प्रो 14 दोनों ही लैपटॉप आपको सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। नोटबुक प्रो 15 की प्री-बुकिंग Mi China वेबसाइ पर शुरू हो चुकी है, जिसकी शीपिंग 2 अप्रैल से शुरू होगी। इसके अलावा, मी नोटबुक प्रो 14 की प्री-बुकिं 26 अप्रैल से शुरू होगी, जिसकी सेल 1 मई से शुरू की जाएगी। फिलहाल, इन लैपटॉप की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।

Mi Notebook Pro 15, Mi Notebook Pro 14: Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इन दोनों में मौजूद प्रमुख अंतर डिस्प्ले का ही है। मी नोटबुक प्रो 15 लैपटॉप में 15.6 इंच का ओलेड डिस्प्ले (3,456×2,160 पिक्सल) के साथ स्थित है, जिसके साथ 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 261पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 400 निट्स ब्राइटनेस और 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। इस लैपटॉप में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 100 प्रतिशत sRGB और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गामुट फीचर किया गया है। यही नहीं, लैपटॉप को TUV Rheinland blue light सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है।

मी नोटबुक प्रो 14 से तुलना करें, तो इसमें 14 इंच का 2K (2,560×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 261पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 300 निट्स ब्राइटनेस मौजूद है। इस लैपटॉप में 100 प्रतिशत sRGB कलर गामुट फीचर किया गया है और इसको भी TUV Rheinland blue light सर्टिफिकेशन प्राप्त है।

दोनों ही लैपटॉप Intel 11th Gen Core i7-11370H CPU और Nvidia GeForce MX450 जीपीयू से लैस है। दोनों में ही 16 जीबी DDR4 रैम मौजूद है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3,200MHz है। वहीं लैपटॉप में 512जीबी PCIe SSD स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इनमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.1, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स, 4 थंडरबॉल्ट पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। लैपटॉप में ऑडियो को हैंडल करने के लिए दो 2वॉट स्पीकर DTS Audio प्रोसेसिंग के साथ स्थित हैं।

बैटरी क्षमता की बात करें, तो मी नोटबुक प्रो 15 में 66 Whr बैटरी है, जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसे 35 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। मी नोटबुक प्रो 14 में इससे थोड़ी छोटी बैटरी मौजूद है, जो कि 56 Whr के साथ आती है, इस लैपटॉप को 37 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। मी नोटबुक प्रो 15 का डायमेंशन 348.4×237.5×16.3mm और भार 1.8 किलोग्राम है। वहीं, मी नोटबुक प्रो 14 का डायमेंशन 315.6 x 220.4 x 15.9 mm और भार 1.5 किलोग्राम है।

Source link
Source link

1 अप्रैल से मोबाइल बिल, OTT सब्सक्रिप्शन की पेमेंट हो सकती हैं फेल, ये है वजह

30,000mAh बैटरी क्षमता वाला Mi Boost Pro Power Bank भारत में लॉन्च

108MP कैमरा व Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ Mi 11i लॉन्च, जानें कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here