कब्रिस्तान में वैक्सीनेशन: 50 को लगी वैक्सीन अधिकतर के पास नहीं मिले आधार कार्ड, Agra में कुल एक्टिव 14 मरीज
Agra के पंचकुइयां कब्रिस्तान में स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन कैम्प लगाया
Agra में मंगलवार को समाजसेवी नरेश पारस के आग्रह पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के पंचकुइयां कब्रिस्तान में वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। कैम्प के दौरान वहां झोपड़ियां बना कर रहने वाले 50 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवायी , लोगों ने बताया की पहली बार कब्रिस्तान के अंदर कोई कैम्प लगाया गया है।
क्राई तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पंचकुइयां कब्रिस्तान में वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। कब्रिस्तान के अंदर सैकड़ों परिवार झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहते हैं। चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस ने जब यहां का सर्वे किया तो पता चला कि सभी लोग अप्रवासी हैं जो ढोलक तथा गुब्बारे बेचते हैं। कुछ परिवार कबाड़ा बीनते हैं तथा भीख मांगते हैं और इनमें से किसी ने भी वैक्सीन नहीं लगवाई है। स्वास्थ्य विभाग को उनकी कोई जानकारी ही नहीं है।
क्राई संस्था के वैक्सीनमित्र के रूप में नरेश पारस ऐसे लोगों को वैक्सीनैशन के प्रति जागरूक कर रहे हैं। नरेश पारस ने इनको भी जागरूक किया तो वह वैक्सीनेशन के लिए तैयार हो गए। एसीएमओ डॉ.आरसी माथुर के निर्देशन में स्वास्थ्य के टीकारथ ने क्राई के सहयोग से वैक्सीनेशन शिविर लगाकर लगभग पांच दर्जन लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी। इस दौरान उनमें से अधिकांश के पास कोई आईडी न होने के चलते वैक्सीन नहीं लग पाई।
ऐसे लोगों का वैक्सीनेशन जरूरी
नरेश पारस ने कहा कि ये लोग सभी के संपर्क में रहते हैं। सामान बेचते तथा भीख मांगते समय लोगों को छूते भी हैं इसलिए इनका वैक्सीनेट होना बहुत जरूरी है.यूनीसेफ की शायना परवीन ने मास्क तथा हाथ धोने के लिए जागरूक किया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डा.हरवेन्द्र सिंह, डा.नरोत्तम लाल तथा सतेन्द्र पाल सिंह ने लोगों का वैक्सीनेशन किया। एसीएमओ डॉ.आरसी माथुर भी मौके पर मौजूद रहे।
आगरा में बढ़ रहा है कोरोना का संकट
आगरा में सोमवार को दुबई से लौटे एक परिवार के तीन लोग और एक अन्य संक्रमित पाया गया। इसके साथ ही मंगलवार को चार और नए मरीज मिलने के बाद आगरा में कोविड के 14 एक्टिव केस हो गए हैं। सभी को होम आईसोलेट किया गया है और उनके सैम्पल ओमीक्रॉन की जाँच के लिए भी भेजे गए हैं।
वैक्सीनेशन में गड़बड़ी की आशंका
आगरा में काफी दिनों से बिना वैक्सीन लगवाए डोज लगने के मेसेज आने के मामले सामने आ रहे हैं। खंदारी निवासी सुनीत चौहान ने स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की है की उनके मोबाइल पर चार अलग अलग लोगों के वैक्सीनेशन के मेसेज आये हैं और उनके सार्टिफिकेट भी बन गए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसे तकनीकी गलती बता कर पल्ला झाड़ रहा है।
खबरें और भी हैं…
Amazon, Flipkart से वापस ली जाए कारोबार की इजाजत, CBI जांच हो : स्वदेशी जागरण मंच