New Portal for Delhi: अब पूरी दुनिया में बिकेगा दिल्ली का सामान, केजरीवाल ने लॉन्च किया नया पोर्टल
New Portal for Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिवाली से पहले कारोबारियों को खास तोहफा दिया है. अरविंद केजरीवाल ने एक नए Portal का ऐलान किया है, जिस पर दिल्ली का सामान बिकेगा. दिल्ली के हर मार्केट की जानकारी इस पोर्टल पर होगी. इससे फायदा यह होगा कि पूरी दुनिया में दिल्ली का सामान बिकेगा. इस पोर्टल का नाम दिल्ली बाजार होगा.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम अपने दिल्ली के कारोबारी, उद्योगपतियों, व्यापारियों का कारोबार बढ़ाने के लिए नई पहल करने जा रहे हैं. दिल्ली बाजार नाम से नई वेबसाइट/पोर्टल तैयार कर रहे हैं. इसमें हर दुकान को हर प्रोफेशनल को हर संस्थान को जगह मिलेगी. अगर किसी की दुकान है तो उस वेबसाइट पर वह उस प्रोडक्ट को डिस्प्ले कर सकता है.
सीएम ने आगे कहा, इसके जरिए आप अपनी सर्विसेज दिल्ली, देश के अलावा दुनिया के लोगों तक पहुंचा सकते हैं. इस Portal पर वर्चुअल बाजार तैयार किए जा रहे हैं जैसे दिल्ली में खान मार्केट है इस पोर्टल पर वर्चुअल खान मार्केट बन जाएगा. जैसे लाजपत नगर मार्केट है, ऐसे ही इसमें वर्चुअल लाजपत नगर मार्केट बनेगा. छोटी-बड़ी सभी मार्केट इसमें होंगी. आप इस Portal के अंदर जाकर मार्केट के अंदर जाकर दुकान में शॉपिंग करके आ सकते हैं.
क्या होंगे फायदे
सीएम ने आगे फायदे गिनाते हुए कहा, कि इस Portal के बहुत से फायदे हैं जैसे दिल्ली के हर व्यापारी उद्योगपति का सामान और सेवा पूरी दुनिया तक पहुंच सकेगा और लोग खरीद सकेंगे. इससे हमारे दिल्ली के लोगों का सामान और सेवा पूरी दुनिया तक पहुंचेगा. केजरीवाल ने कहा, इसमें स्थानीय स्तर पर भी देखा जा सकता है कि आस-पास कौन-कौन सी दुकान है और सामान खरीदा जा सकता है. आप चाहें तो बाजार के हिसाब से जाकर मार्केट में वर्चुअल ही घूम सकते हैं या फिर प्रोडक्ट के हिसाब से सर्च कर सकते हैं और सामान खरीद सकते हैं.
केजरीवाल ने आगे बताया, किसी खास दुकान से सामान खरीदना है तो आप Portal पर दुकान का नाम टाइप करेंगे तो दुकान उपलब्ध हो जाएगी. इसमें हम एग्जीबिशन लगा सकते हैं जो दुनिया भर में देखी जाएगी. अभी तक सिर्फ प्रगति मैदान में एग्जीबिशन होती है, जिसमें तीन से चार प्रोडक्ट की ही एग्जीबिशन होती है. अब आप अपने घर बैठे या अपने फोन पर किसी भी दुकान के सारे प्रोडक्ट देख सकते हैं.
स्टार्टअप्स के लिए भी खास
उन्होंने कहा, कोई नया स्टार्टअप है वह इस पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस भेज सकता है. दुनिया में इस तरह का होटल पहली बार बनाया जा रहा है, जिसमें दिल्ली के सभी प्रोडक्ट और सभी सर्विस होंगी जो पूरी दुनिया के सामने होंगी. मुझे लगता है इस से दिल्ली की जीडीपी बहुत तेजी से बढ़ेगी. टैक्स कलेक्शन बहुत तेजी से बढ़ेगा, रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे. सीएम ने कहा कि अगले साल अगस्त तक पोर्टल बन करके तैयार हो जाना चाहिए.
T20 World Cup 2021: आज स्कॉटलैंड जीता तो टीम इंडिया के लिए खुल जाएंगे सेमीफाइनल के रास्ते
KBC 13 में पहुंचे सोनू सूद और कपिल शर्मा, अमिताभ बच्चन के साथ खेलेंगे क्विज, सेट से तस्वीरें वायरल