आधार कार्ड, DL और RC साथ रखने की जरूरत नहीं! Paytm App में इंटीग्रेट हुआ Digilocker
डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Paytm(पेटीएम) के यूजर्स के लिए खुशशखबरी है. दरअसल, अब Paytm के यूजर्स डिजिलॉकर (Digilocker) का इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी ने अपने मिनी-ऐप स्टोर (Mini-App Store) के जरिए डिजिलॉकर को इंटीग्रेट किया है. बता दें कि डिजिलॉकर एक तरह का वर्चुअल लॉकर है. यह मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी की ओर से उपलब्ध कराया गया एक क्लाउ बेस्ड प्लेटफॉर्म है.
हर महीने चाहते हैं ₹50 हजार तक की कमाई, तो ₹25 हजार लगाकर शुरू करें यह business, जानें क्या करना है?
Food Mistakes: खाना खाते समय ना करें ये गलतियां, सेहत को हो सकता है नुकसान
इस इंटीग्रेशन से Paytm यूजर्स को डिजिलॉकर से अपने सभी सरकारी रिकॉर्ड्स को एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी. इसे यूजर्स के ऑफलाइन होने पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. Paytm यूजर्स अब डिजिलॉकर के जरिए आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल आरसी और इंश्योरेंस जैसे डॉक्युमेंट्स को सेव कर सकेंगे.
डिजिलॉकर से आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और इंश्योरेंस जैसे डॉक्युमेंट्स को स्टोर और हासिल किया जा सकता है. यूजर्स सेल्फ KYC और वीडियो KYC के लिए भी डिजिलॉकर पर मौजूद डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. Paytm के जरिए कोरोना की वैक्सीन बुक करने वाले यूजर्स अपने वैक्सीन सर्टिफिकेट भी डिजिलॉकर पर ऐड कर सकते हैं.
Bhojpuri Song: इंटरनेट पर छा गई Pawan singh और Smriti Sinha की जोड़ी
Deepika Padukone को सिद्धार्थ माल्या ने कहा था ‘पागल महिला’, ये थी ब्रेकअप की असली वजह
डॉक्युमेंट्स को देखने और एक्सेस के लिए यूजर्स को Paytm App पर युअर डॉक्युमेंट्स में प्रोफाइल सेक्शन पर जाना होगा। डिजिलॉकर पर एक बार डॉक्युमेंट्स को ऐड करने के बाद उन्हें इंटरनेट की कम कनेक्टिविटी होने या ऑफलाइन होने पर भी एक्सेस किया जा सकेगा.
पढ़ें :
Triton Model H: सिंगल चार्ज में 1,200 किलोमीटर चलने वाली 8-सीटर अमेरिकी SUV आ रही है भारत!
Assembly Elections 2022:आगामी चुनावों को लेकर Amit Shah ने की बैठक, बीजेपी की रणनीति पर हुई चर्चा