Noida…नाइट कर्फ्यू से न्यू ईयर के जश्न पर पड़ेगा खलल: पब, बार और रेस्टोरेंट को होगा 25 करोड़ का नुकसान, 50% से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो सकती हैं रद्द
Noida में नाइट कर्फ्यू से न्यू ईयर के जश्न पर पड़ेगा खलल।
Noida में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे ने नए साल के जश्न पर पब, बार और रेस्टोरेंट के कारोबार का पूरा गणित बिगाड़ दिया है। नाइट कर्फ्यू लगने से कारोबारियों को 31 दिसंबर की रात 25 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो सकता है। 50 प्रतिशत से ज्यादा एडवांस बुकिंग रद्द हो सकती है। कारोबार बेपटरी हो सकता है।
बता दें कि कोरोना की दो बेव के बाद शहर में 50 प्रतिशत से ज्यादा पब, बार और रेस्टोरेंट बंद हो चुके हैं। रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया Noida चैप्टर के अध्यक्ष वरुण खोड़ा ने बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। आमतौर पर न्यू ईयर की इवनिंग में पार्टियां रात 10 बजे शुरू होती हैं, जो रात करीब 1 बजे तक चलती है।
नए साल का जश्न भी 12 बजे शुरू होता है। इसके बाद ही डिनर होता है। इससे पहले डांस, डिस्को और ड्रिंक का माहौल रहता है। इस स्थिति में यदि 10 बजे पार्टी ओवर कर दी जाएंगी तो पब, बार और रेस्टोरेंट में पार्टी आर्गनाइजर क्या करेगा। प्रश्न यह भी है कि लोग यहां करने ही क्या आएंगे।
25 करोड़ से ज्यादा का होगा नुकसान
वरुण खोड़ा ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को स्पेशल बनाने के लिए पब, बार और रेस्टोरेंट में खास इंतजाम किए जाते हैं। हार्ड ड्रिंक के साथ कॉकटेल और मॉकटेल का इंतजाम रहता है। जश्न का माहौल ही 11 बजे के बाद बनता है। ऐसे यदि 10 बजे ही पार्टी ओवर कर दी जाएगी तो एक रात में ही 25 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होगा। वहीं, क्रिसमस इवनिंग से लेकर 30 दिसंबर तक प्रतिदिन कारोबार को 7 से 8 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
80 फीसद बुकिंग 50 प्रतिशत रद्द होने का खतरा
न्यू ईयर की शाम को और मनोरंजक बनाने के लिए अधिकांश पब बार संचालकों ने देश-विदेश से आर्टिस्टों को बुलाया था। जिसका एडवांस पेमेंट किया जा चुका है। नाइट कर्फ्यू के बाद असमंजस की स्थिति बन गई है कि अब यह इवेंट होंगे भी या नहीं। एडवांस बुकिंग की बात करें तो करीब 80 प्रतिशत से ज्यादा रेस्टोरेंट, पब और बार के टिकट बिक चुके थे। अब इन लोगों के फोन आ रहे हैं। लोगों ने बुकिंग तक रद्द करानी शुरू कर दी है।
दो सालों में 1 हजार करोड़ का नुकसान, 50 प्रतिशत बंद
वरुण खोड़ा ने बताया कि कोरोना की दोनों बेव ने इस कारोबार को बेपटरी कर दिया है। दो साल में इस कारोबार को एक हजार करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान सिर्फ नोएडा में ही हुआ है। इसके अलावा 50 प्रतिशत से ज्यादा पब, बार और रेस्टोरेंट बंद हो चुके हैं। खास बात यह है कि इसकी भरपाई और रिकवरी करने वाला भी कोई नहीं है।
अधिकांश बुकिंग हुई थी ऑनलाइन
शहर में करीब 500 रेस्टोरेंट, पब और बार हैं। जहां इस बार न्यू ईयर के जश्न मनाने की तैयारी है। इन सभी में ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग पहले से ही हो जाती है। संचालकों ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग कराने और रद्द कराने वालों का उनके खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है।
खबरें और भी हैं…