Nora Fatehi Education: नोरा फतेही ने विदेश में की है पढ़ाई, बीच में ही छोंड़ दिया था कॉलेज
Nora Fatehi Education. डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Bollywood Actress Nora Fatehi) इन दिनों चर्चा में हैं. 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में ईडी (ED Summons Nora Fatehi) ने उन्हें समन भेजा था और वे अपना बयान दर्ज करवाने के लिए दिल्ली आई हुई हैं. बता दें कि Nora Fatehi का जन्म कनाडा में हुआ था, जहां उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई हुई थी (Nora atehi Early Life).
कनाडा के टोरंटो में जन्मीं Nora Fatehi के पास वहीं की नागरिकता है. लेकिन फिलहाल वे बॉलीवुड में डांस और एक्टिंग के जलवे बिखेर रही हैं (Nora Fatehi Career). हम आपको बताने जा रहे हैं कि कितनी पढ़ी-लिखी हैं बॉलीवुड की यह जानी-मानी एक्ट्रेस.
कनाडा के स्कूल में की पढ़ाई
Nora Fatehi ने कनाडा के टोरंटो में स्थित वेस्टव्यू सेन्टेनियल सेकंड्री स्कूल (Westview Centennial Secondary School, Toronto) से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है. पढ़ाई से ज्यादा वे डांस और एक्टिंग में दिलचस्पी रखती थीं, जोकि बचपन से ही नजर आने लगा था. साथ ही वे स्कूल के सभी कार्यक्रमों में भाग भी लेती थीं.
ये भी पढ़ें: Sovereign Gold Bond: कभी भी खरीद सकते हैं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, जानिए कैसे
बीच में छोड़ दिया था कॉलेज
Nora Fatehi ने स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद टोरंटो की योर्क यूनिवर्सिटी (York University, Toronto) में एडमिशन लिया था. हालांकि, वहां उनका मन नहीं लगा था और उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी (Nora Fatehi College Dropout). फिर वे एंटरटेनमेंट (Entertainment) इंडस्ट्री में किस्मत आजमाने के लिए भारत आ गई थीं. जहां उन्होंने कॉलेज ड्रॉपआउट होने के बावजूद स्किल्स के बलबूते अपनी पहचान बना ली.
हैरान करेगी Nora Fatehi की नेट वर्थ
Nora Fatehi की नेट वर्थ (Nora Fatehi Net Worth) जानकर आप चौंक जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे हर महीने 25 लाख रुपये तक कमा लेती हैं. 2021 में उनकी नेट वर्थ 14 करोड़ नौ लाख रुपये तक आंकी गई है.
Benefits of Banana: इस वक्त केला खाने से मना करते हैं लोग, क्या सच में हो जाते हैं बीमार?
T20 World Cup 2021: पाकिस्तान की नींद उड़ाने के लिए Virat Kohli का नाम ही काफी, एक बार भी आउट जो नहीं हुए…