Nutrila Kids Superfood: न्यूट्रिला किड्स सुपरफूड के फायदे, बच्चों का शरीर स्वस्थ और दिमाग बनेगा मजबूत
Nutrela Kid’s Superfood: आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल (Unhealthy Lifestyle) में बच्चों को सही पोषण नहीं मिल पाता है. बचपन से ही जंक फूड, चॉकलेट और आइसक्रीम खाने से बच्चों दांत, हड्डियों और पेट से जुड़ी समस्याएं बढ़ गई हैं. अस्वस्थ खाने से कई तरह की गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं (Health Problem in Kids) होने का खतरा भी रहता है. शरीर में न्यूट्रिशन्स की कमी होने लगती है, जिसका असर रोगप्रतिरोधक क्षमता पर पड़ता है. शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी होने से बच्च के शारीरिक और मानसिक विकास पर असर पड़ता है.
ऐसे में पेरेंट्स को इस बात की सबसे ज्यादा फिक्र रहती है कि बच्चे को ऐसा क्या खिलाया जाए, जिससे उसकी ग्रोथ (Kids Development) अच्छी तरह हो सके. बढ़ते बच्चों को संतुलित पोषण (Balance Diet) की जरूरत होती है. आपको बच्चे के खाने में विटामिन (Vitamin), मिनरल्स (Minerals), प्रोटीन (Protein), फाइबर (Fiber) और हर्बल एक्सट्रेक्ट्स (Herbal Extracts) से भरपूर चीजें शामिल करनी चाहिए. इसके लिए
आप प्राकृतिक सप्लीमेंट Nutrela Kid’s Superfood भी बच्चे को दे सकते हैं. Nutrela Kid’s Superfood में बच्चे के लिए जरूर सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं. जिससे शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी को पूरा किया जा सकता है. पतंजलि न्यूट्रेला किड्स सुपरफूड 4 से 12 साल के बढ़ते बच्चों के लिए अच्छा सप्लीमेंट है. ये पूरी तरह से प्राकृतिक स्रोत से निर्मित है. इनमें बच्चों का फेवरेट चॉकलेट फ्लेवर है जो खाने में स्वादिष्ट लगता है.
यहां से खरीदें: PATANJALI NUTRELA KID’S SUPERFOOD 400 GM
Nutrela Kid’s Superfood के फायदे
1- Nutrela Kid’s Superfood में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. इसके सेवन से शरीर को जरूरी एमिनो एसिड्स मिलते हैं. इससे बच्चों की मांसपेशियां मजबूत बनाती है.
2- Nutrela Kid’s Superfood में गाय के दूध का पाउडर इस्तेमाल किया गया है. जिससे शरीर को प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन डी मिलता है. इससे बच्चे की ग्रोथ अच्छी होती है.
3- Nutrela Kid’s Superfood में बच्चे के शारीरिक विकास के लिए जरूरी विटामिन, मिनरल्स, प्रोटीन और फाइबर मिलते हैं. इसके सेवन से बच्चे की लंबाई और वजन बढ़ता है.
4- Nutrela Kid’s Superfood से बच्चे के शरीर को सभी जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं. न्यूट्रिला किड्स सुपरफूड में खजूर पाउडर का इस्तेमाल किया गया है जिससे शरीर को एनर्जी और ताकत मिलती है.
5- Nutrela Kid’s Superfood विटामिन बी12 और फोलिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जिससे बच्चे की मेमोरी तेज होती है. इसमें बादाम और अखरोट पाउडर का इस्तेमाल किया गया है जो दिमाग के विकास में मदद करता है. इससे बच्चे की याद्दाश्त बढ़ती है और दिमाग मजबूत बनता है.
6- Nutrela Kid’s Superfood कैल्शियम और विटामिन डी का अच्छा स्रोत है. इससे बच्चो की हड्डियों का सही विकास होता है और दांत मजबूत बनते हैं. न्यूट्रिला किड्स सुपरफूड से बच्चों के दांतों से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जा सकता है.
7- Nutrela Kid’s Superfood में असली के बीजों का इस्तेमाल किया गया है. जिससे शरीर को भरपूर ओमेगा-3 फैटी एसिड मिलता है. ओमेगा बच्चे दिमार और हड्डियों को मजबूत बनाता है.
8- Nutrela Kid’s Superfood पूरी तरह से प्राकृतिक और हर्बल एक्सट्रेक्ट्स से निर्मित है. इसमें सूरजमुखी का तेल, कोको पाउडर और शंख पुष्पी पाउडर का उपयोग किया गया है. जो बच्चों के विकास में मदद करता है.
9- Nutrela Kid’s Superfood में अखरोट, अलसी, ब्राह्मी, सोया, गुलाब, अश्वगंधा और तुलसी जैसे हर्बल एक्सट्रेक्ट का उपयोग किया गया है, जिससे बच्चे की इम्यूनिटी मजबूत होती है.
10- Nutrela Kid’s Superfood के सेवन से बच्चे की लंबाई बढ़ाने में भी मदद मिलती है. बच्चे की सही ग्रोथ के लिए ये एक अच्छा सप्लीमेंट है. लगातार इसके सेवन से शरीर को एनर्जी और ताकत मिलती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 और अमृत 2.0 का शुभारंभ, PM Modi बोले- अब शहरों को गार्बेज फ्री बनाना है
इस Crypto एक्सचेंज ने गलती से ट्रांस्फर की 178 करोड़ रुपये की Tether Cryptocurrency