Pollution पर SC ने कहा- हफ्ते भर के लिए वर्क फ्रॉम होम पर करें विचार, जानें- 8 बड़ी बातें
Supreme Court On Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते Pollution के मामले को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में अपना एफिडेविट पेश किया. इस एफिडेविट में सरकार की ओर से बताया गया कि उनकी सरकार पूर्ण लॉकडाउन लगाने को तैयार है. Pollution के मामले पर जारी सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि अगर दिल्ली के पड़ोसी राज्य भी अपने यहां लॉकडाउन लगाते हैं तो इसका प्रभाव और अधिक सार्थक होगा.
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों से इस संबंध में फैसला लेने का सुझाव दिया. सुप्रीम कोर्ट ने अपने सुझाव में कहा कि सरकार कुछ उद्योगों, वाहनों और संयंत्रों का संचालन कुछ समय के लिए रोका सकती है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की ओर से निगमों को जिम्मेदार ठहराने के मामले पर जमकर फटकार लगाई.
1. अदालत ने केंद्र को जहरीले धुंध को कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए मंगलवार को राज्यों और अन्य अधिकारियों की आपात बैठक बुलाने का भी निर्देश दिया. कोर्ट ने केन्द्र से कहा कि Pollution के मसले पर बैठक बुलाए. इसके साथ ही, अब इस मामले की अगली सुनवाई परसो यानी 17 नवंबर को होगी.
2. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के जवाब को बहाना बताया और जमकर खिंचाई की. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि Pollution का मामला इतना गंभीर है कि दीर्घकालिक लक्ष्यों के बजाय तत्काल उपायों पर दें और राजधानी में वायु Pollution की संकट को जल्द से जल्द कंट्रोल करें.
3. Pollution को लेकर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में एक महत्वपूर्ण खुलासा किया. सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट में बताया कि कृषि अपशिष्ट जलाने से Pollution पर SC ने कहा- हफ्ते भर के लिए वर्क फ्रॉम होम पर करें विचार, जानें- 8 बड़ी बातेंसाल भर में औसतन उत्सर्जन का सिर्फ 10 प्रतिशत हिस्सा होता है.
4. दिल्ली सरकार ने एक शपथ पत्र में कहा, ”जीएनसीटीडी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार) स्थानीय उत्सर्जन को काबू करने के लिए पूर्ण लॉकडाउन जैसे कदम उठाने के लिए तैयार है. बहरहाल, यह कदम तभी अर्थपूर्ण साबित होगा, यदि इसे पड़ोसी राज्यों के एनसीआर इलाकों में भी लागू किया जाता है.”
5. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में वायु Pollution में बढ़ोतरी को शनिवार को ‘आपात’ स्थिति करार दिया और राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन लागू करने का सुझाव दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र एवं दिल्ली सरकार से कहा कि वे वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए आपात कदम उठाएं.
6. दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु Pollution संबंधी मामले पर सुनवाई शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह वायु Pollution पर SC ने कहा- हफ्ते भर के लिए वर्क फ्रॉम होम पर करें विचार, जानें- 8 बड़ी बातें को नियंत्रित करने के मकसद से पूर्ण लॉकडाडन जैसे कदम उठाने के लिए तैयार है.
7. पर्यावरण कार्यकर्ता आदित्य दुबे और लॉ के छात्र अमन बांका ने याचिका दायर कर छोटे और सीमांत किसानों को पराली समाप्त करने वाली मशीनें नि:शुल्क मुहैया करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है.
8. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि Pollution की स्थिति इतनी खराब है कि लोग अपने घरों के भीतर मास्क पहन रहे हैं. बेंच ने कहा था कि वायु Pollution पर SC ने कहा- हफ्ते भर के लिए वर्क फ्रॉम होम पर करें विचार, जानें- 8 बड़ी बातेंके लिये सिर्फ पराली जलाए जाने को वजह बताना सही नहीं है, इसके लिए वाहनों से होने वाला उत्सर्जन, पटाखे और धूल जैसे अन्य कारक भी जिम्मेदार हैं.
Battlegrounds Mobile India के लिए ‘Gaming Master 2.0’ टूर्नामेंट घोषित, यहां करें रजिस्टर
Jimmy Neesham का 335, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद शेयर किया पोस्ट, जानिए- इसका रहस्य