OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge बिना बेजल डिस्प्ले के साथ होंगे भारत में लॉन्च!

OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge बिना बेजल डिस्प्ले के साथ होंगे भारत में लॉन्च!

OnePlus ने शुक्रवार को अपने दो नए स्मार्ट टीवी के भारत लॉन्च को टीज़ किया है, जो है- OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge। कंपनी के अनुसार, आगामी स्मार्ट टीवी मॉडल्स में बेजल्स-लेस डिज़ाइन फीचर किया जाएगा। पुरानी रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि वनप्लस वाई1एस स्मार्ट टीवी को 20 वॉट स्पीकर डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट और अटॉमस डिकोडिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने फिलहाल आगामी स्मार्ट टीवी लॉन्च तारीख और कीमत को लेकर किसी प्रकार का ऐलान नहीं किया है।

OnePlus ने फिलहाल इन दोनों ही आगामी स्मार्ट टीवी की कीमत का खुलासा नहीं किया है, हालांकि लॉन्च के साथ इसका भी इंतजार खत्म हो जाएगा। इस वक्त कंपनी की किफायती Y सीरीज़ टीवी के तहत भारत में 32 इंच का OnePlus TV 32Y1 आता है, जिसकी कीमत 16,499 रुपये है। कंपनी के मुताबिक, OnePlus TV Y1S खरीद के लिए ऑनलाइन चैनल्स पर उपलब्ध होगा, जबकि OnePlus TV Y1S Edge को ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge कंपनी की किफायती Y सीरीज़ स्मार्ट टीवी लाइनअप के लेटेस्ट एडिशन साबित होंगे। वनप्लस फिलहाल कीमत के आधार पर तीन स्मार्ट टीवी कैटेगरी पेश करता है, जिसमें प्रीमियम स्मार्ट टीवी मॉडल्स को OnePlus TV Q सीरीज़ के तहत पेश किया जाता है, जबकि U सीरीज़ के तहत कंपनी कम कीमत में प्रीमियम स्मार्ट टीवी लाती है। वहीं, Y सीरीज़ रेंज किफायती टीवी विकल्प भारत में पेश करती है।

पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस वाई1एस रेंज के स्मार्ट टीवी Android TV 11 पर चलेंगे। इनमें 32 इंच और 43 इंच के इन स्मार्ट टीवी डिस्प्ले मिलेंगे, जिसके साथ HDR10+ सपोर्ट मिल सकता है। दोनों मॉडलों के 20W स्पीकर में एटमॉस डिकोडिंग के साथ डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट भी होगा। रिपोर्टों के मुताबिक, इन स्मार्ट टीवी में डुअल-बैंड Wi-Fi कनेक्टिविटी मिलेगी। हालांकि ये स्‍मार्ट टीवी कब लॉन्च होंगे, इसकी कोई जानकारी नहीं है। उम्‍मीद यही है कि लॉन्चिंग जल्‍द होगी।

​​DFCCIL Recruitment 2022: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ऑफ़ इंडिया इन पदों पर कर रहा भर्ती

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 14% का इजाफा, एरियर पर अभी विचार नहीं

Source link

Source link

Related Articles

Check Also
Close
  • TECHRahul Gandhi का आरोप 'सरकार के दबाव' से घटी Twitter पर उनके फॉलोवर्स की संख्‍या
    Rahul Gandhi का आरोप ‘सरकार के दबाव’ से घटी Twitter पर उनके फॉलोवर्स की संख्‍या
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker