पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कोरोना पॉजिटिव, कुछ रोज़ पहले ली थी वैक्सीन की पहली डोज़

0
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कोरोना पॉजिटिव

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कोरोना पॉजिटिव, कुछ रोज़ पहले ली थी वैक्सीन की पहली डोज़

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद अब पड़ोसी मुल्क के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. वायरस से संक्रमित होने से कुछ दिनों पहले ही राष्ट्रपति अल्वी ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी. उन्होंने ट्वीट के ज़रिए खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी.

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने ट्विटर पर लिखा, “मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं. अल्लाह तमाम कोरोना पीड़ितों पर रहम करे. वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई थी, लेकिन एंटीबॉडी दूसरे डोज़ के लेने के बाद बननी शुरू होती है, जो कि एक हफ्ते में लगनी थी. मेहरबानी करके अपना खयाल रखें.”

 

 

पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी भी हो चुकी हैं संक्रमित

राष्ट्रपति अल्वी से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 20 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और फिलहाल वो क्वारंटीन में हैं. इमरान ने पॉजिटिव आने से महज़ एक दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई थी.

इमरान खान के पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गई थी. पीएम इमरान की पत्नी बुशरा बीवी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. पीएम इमरान खान चीन में बनी कोविड-19 साइनोफार्म की वैक्सीन लगवाई थी.

Source link

Source link

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पुदुचेरी में करेंगे रैली, 6 अप्रैल को राज्य में होगी वोटिंग

पश्चिम बंगाल में ‘मौत’ पर सियासत, जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला और शरद पवार की तबीयत बिगड़ी | बड़ी खबरें

Goa Transport Minister said – Digital meters and GPS will be installed in taxis within 6 months

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here