Philips ने भारत में 70 इंच तक के स्मार्ट TV लॉन्च किए, कीमत 21,990 रुपये से शुरू

0
Philips launches 70 inch smart TVs in India

Philips ने भारत में 70 इंच तक के स्मार्ट TV लॉन्च किए, कीमत 21,990 रुपये से शुरू

Philips launches 70 inch smart TVs in India, prices start from Rs 21,990

Philips ब्रांड लाइसेंस TPV Technology ने भारत में 2021 Philips smart TV रेंज के तहत 10 मॉडल लॉन्च किए हैं, जो कि विभिन्न स्क्रीन साइज़ और फीचर्स से लैस है जिसमें HDR10+ सपोर्ट और Dolby audio एक्सपीरियंस शामिल है। नई रेंज में चार अलग-अलग सीरीज़ है, जिनके नाम 8200, 7600, 6900 और 6800 सीरीज़ हैं। जहां Philips smart TV 8200 और 6900 सीरीज़ Android TV सपोर्ट के साथ आती हैं, वहीं 7600 और 6800 सीरीज़ SAPHI Smart OS के लैस है।

एंड्रॉयड टीवी के साथ आने वाले टीवी में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट शामिल है, ताकि यूज़र्स को वैदर फोरकास्ट से लेकर लेटेस्ट न्यूज़ का क्विक एक्सेस प्राप्त हो सके और वह अपने घर के स्मार्ट डिवाइस को अपनी आवाज़ से कंट्रोल कर सकें। हालांकि, SAPHI ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाले टीवी में Amazon Prime, Netflix और YouTube जैसे ऐप्स का एक्सेस शामिल है।

Philips TV 8200, 7600, 6900, and 6800 series price in India

Philips TV 8200 सीरीज़ में 70-inch (70PUT8215), 65-inch (65PUT8215), 55-inch (55PUT8215) और 50-inch (50PUT8215) के मॉडल्स शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 1,49,990 रुपये, 1,19,990 रुपये, 89,990 रुपये और 79,990 रुपये है। वहीं, दूसरी तरफ Philips TV 7600 सीरीज़ में दो वेरिएंट्स उपलब्ध हैं, 58-inch (58PUT7605) और 50-inch (50PUT7605), जिनकी कीमत क्रमश: 89,990 रुपये और 69,990 रुपये है। ठीक इसी तरह Philips TV 6900 सीरीज़ में भी दो वेरिएंट पेश किए गए हैं,

वो हैं 43-inch (43PFT6915) और 32-inch (32PHT6915), जिनकी कीमत क्रमश: 44,990 रुपये और 27,990 रुपये है। अंत में Philips TV 6800 सीरीज़ की बात करें, तो इसमें 43-inch (43PFT6815) और 32-inch (32PHT6815) शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 35,990 रुपये और 21,990 रुपये है।उपलब्धता की बात करें, तो नई Philips smart TV रेंज को आप ऑनलाइन के साथ-साथ विभिन्न ऑफलाइन माध्यमों से खरीद सकते हैं।

Philips TV 8200 series specifications

Philips TV 8200 सीरीज़ 4K UHD डिस्प्ले से लैस है, जिसके साथ बॉडरलेस डिज़ाइन और Dolby Vision व Dolby Atmos कॉन्टेंट सपोर्ट मौजूद है। यह टीवी Google Assistant सपोर्ट के साथ आते हैं और इनमें Google Play के एक्सेस के साथ-साथ Philips TV App Gallery भी शामिल है। इस सीरीज़ में HDR10+ सपोर्ट मौजूद है और यह टीवी इन-हाउस पी5 पिक्सल परफेक्ट इंज़न से लैस है, जिसका उद्देश्य एन्हैंस्ड पिक्चर क्वालिटी डिलीवर करना है।

अन्य एंड्रॉयड टीवी की तरह Philips TV 8200 सीरीज़ में भी क्रोमकास्ट सपोर्ट शामिल है, जो कि आपको आपके स्मार्टफोन के पंसदीदा कॉन्टेंट को टीवी पर प्ले करने की सुविधा प्रदान करता है। इसमें वायरलेस कनेक्टिंग साउंडबार व हेडफोन्स के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है।

Philips TV 7600 series specifications

Philips TV 7600 सीरीज़ SAPHI Smart OS पर काम करती है, जो कि टीवी में Amazon Prime, Netflix और YouTube जैसे ऐप्स का एक्सेस प्रदान करती है। इसके अलावा यूज़र्स Miracast का इस्तेमाल करते हुए अपने स्मार्टफोन को टीवी में मिरर कर सकते हैं। Philips TV 7600 सीरीज़ में भी HDR10+ सपोर्ट के साथ 4K UHD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ Dolby Vision व Dolby Atmos क्षमता भी मौजूद है। इसके अलावा, इसमें भी वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ सपोर्ट मौजूद है।

Philips TV 6900 series specifications

8200 सीरीज़ की तरह Philips TV 6900 सीरीज़ भी Google Assistant सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड टीवी पर काम करती है। इसमें भी Dolby Digital Plus audio सपोर्ट और Pixel Plus HD डिस्प्ले टेक्नोलॉजी दी गई है। 6900 सीरीज़ में भी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट शामिल है, ताकि आप अपने स्मार्टफोन के पंसदीदा कॉन्टेंट को टीवी पर प्ले कर सके। इसके अलावा, इस टीवी सीरीज़ में फुल-एचडी और एचडी डिस्प्ले रिजॉल्यूशन विकल्प मिलेगा।

Philips TV 6800 series specifications

Philips TV 6800 सीरीज़ फुल-एचडी और एचडी डिस्प्ले रिजॉल्यूशन विकल्प के साथ आती है और यह SAPHI Smart OS पर काम करती है। इसमें Miracast फीचर मौजूद है, ताकि आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को इन टीवी में मिरर कर सके।

Source link

Source link

PUBG Mobile Banned in India, फिर भी पार किया 1 अरब डाउनलोड्स का आंकड़ा

Vivo X60 Pro+ Vivo X60 Pro Vivo X60 भारत में 12GB तक रैम के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Holi offer: buy iPhone 11 for just Rs 41,900

  • TAGS
  • philips
  • philips smart tv
  • philips tv 32pht6815
  • philips tv 32pht6915
  • philips tv 43pft6815
  • philips tv 43pft6915
  • philips tv 50put7605
  • philips tv 50put8215
  • philips tv 55put8215
  • philips tv 58put7605
  • philips tv 65put8215
  • philips tv 6800 series
  • philips tv 6900 series
  • philips tv 70put8215
  • philips tv 7600 series
  • philips tv 8200 series
  • tpv technology
  • फिलिप्स
  • फिलिप्स टीवी 32pht6815
  • फिलिप्स टीवी 32pht6915
  • फिलिप्स टीवी 43pft6815
  • फिलिप्स टीवी 43pft6915
  • फिलिप्स टीवी 50p828215
  • फिलिप्स टीवी 50put7605
  • फिलिप्स टीवी 55put8215
  • फिलिप्स टीवी 58put7605
  • फिलिप्स टीवी 65put8215
  • फिलिप्स टीवी 6800 सीरीज़
  • फिलिप्स टीवी 6900 सीरीज़
  • फिलिप्स टीवी 70put8215
  • फिलिप्स टीवी 7600 सीरीज़
  • फिलिप्स टीवी 8200 सीरीज़
  • फिलिप्स स्मार्ट टीवी
Previous articleIND VS ENG: Rohit injured, Shreyas out, Virat will be given a chance!
Next articleUPSC NDA 1 Admit Card 2021: यूपीएससी ने एनडीए भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here