Diwali पर बाइक लेने की है प्लानिंग, तो जानिए Royal Enfield की प्रीमियम बाइक के बारे में..
नई दिल्ली. भारत में त्योहारों का समय आते है कम्पनिया अपने नए प्रोडक्ट्स को मार्केट में उतारने की प्लानिंग करती है, चाहे ऑटो कंपनी हो या टेक कंपनी सभी अपने बेस्ट प्रोडक्ट्स को इस फेस्टिव सीजन में लॉन्च करती है. तो अगर आप भी बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे है तो कुछ दिन और रुक जाइये, क्यूंकि भारत में पॉपुलर Royal Enfield अपने नए बाइक को Diwali के अवसर पर लॉन्च करने वाला है. कंपनी अगले कुछ महीने में नए बाइक्स को लॉन्च करने वाली है, तो हम आपको इस खबर में उन बाइक्स के बारे में बताएंगे.
Scram 411 – यह बाइक कंपनी की पहले से ही लॉन्चड Royal Enfield हिमालयन की अपडेटेड वर्जन है, इस बाइक को पहले भी टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चूका है, और इस बाइक के एक्सटेरियर डिज़ाइन पहले से ही लीक हो चुकी है. अब रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इसे अगले कुछ वीक में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस बाइक के इंजन या चेसिस में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन इसके व्हील्स को कंपनी ने अपडेट किया है.
यह भी पढ़ें: IBPS Jobs 2021: IBPS ने क्लर्क के 7855 पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
650 Twins Anniversary Edition – चेन्नई बेस्ड इस ऑटोमेकर कंपनी ने अपना 120वां एनिवर्सरी इस साल मना रही है, ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस अवसर पर कुछ स्पेशल एडिशन को लॉन्च करेगी. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने रॉयल फील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 मोटरसाइकिल के स्पेशल पेंट स्कीम मॉडल को मार्केट में उतार सकती है. इन मॉडल्स का प्राइस मौजूदा मॉडल्स से ज्यादा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: नौकरी छोड़ शुरू करें यह Business, हर महीने होगी ₹2 लाख तक की कमाई, सरकार भी करेगी मदद
Cruiser 650 (Shotgun) – कंपनी द्वारा 650 cc ट्विन पैरेलल क्रूजर को टेस्टिंग के दौरान कई बार पब्लिक्ली स्पॉट किया गया है. अभी हाल ही में कंपनी ने शॉटगन नेमप्लेट को रजिस्टर कराया था, जिससे यह पता चलता है कि इसक्का नाम शॉटगन हो सकता है. एक बार लॉन्च होने के बाद इस बाइक का मुकाबला कावासाकी Vulcan S से होगा.