PM Modi की ब्रिटेन के PM Boris Johnson से फोन पर हुई बात, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
PM Modi ने ब्रिटेन के PM Boris Johnson से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-यूके एजेंडा 2030, ग्लासगो में आगामी सीओपी-26 के संदर्भ में क्लाइमेट एक्शन और अफगानिस्तान सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की.
PM Modi ने ट्वीट करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बात करके खुशी हुई. हमने भारत-यूके एजेंडा 2030 पर प्रगति की समीक्षा की, ग्लासगो में आगामी सीओपी-26 के संदर्भ में क्लाइमेट एक्शन पर विचारों का आदान-प्रदान किया और अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय मुद्दों पर अपने आकलनों को साझा किया.
Was a pleasure to speak to Prime Minister @BorisJohnson. We reviewed progress on the India-UK Agenda 2030, exchanged views on climate action in the context of the forthcoming COP-26 in Glasgow, and shared our assessments on regional issues including Afghanistan.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2021
वहीं, ब्रिटने सरकार की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आज सुबह प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से बात की. बयान में ये कहा गया कि दोनों नेताओं ने यूके-भारत संबंधों की मजबूती पर चर्चा की और 2030 रोडमैप पर हुई प्रगति का स्वागत किया क्योंकि मई में प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सहमति व्यक्त की गई थी.
बयान के मुताबिक, पीएम बोरिस जॉनसन ने भी आगामी सीओपी- 26 शिखर सम्मेलन से पहले और जलवायु परिवर्तन पर ठोस प्रगति करने के महत्व को रेखांकित किया. साथ ही, दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस के खिलाफ साझा लड़ाई और अंतरराष्ट्रीय यात्रा को सावधानीपूर्वक खोलने के महत्व पर चर्चा की.
T20 World Cup 2021: आईसीसी ने भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित की, खास जर्सी पहनेंगे खिलाड़ी?