Post Office Scheme: हर दिन सिर्फ 50 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 35 लाख रुपये, जानें सबकुछ
Post Office Scheme: निवेश बाजार में कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं, जिनमें बिना जोखिम के अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. हालांकि, अगर आपको ज्यादा मुनाफा चाहिए तो आपको जोखिम भी ज्यादा उठाना पड़ेगा. काफी निवेशक कम मुनाफे वाली, लेकिन सुरक्षित निवेश योजनाओं को ज्यादा पसंद करते हैं. अगर आप भी कम जोखिम वाले मुनाफे या निवेश विकल्प तलाश रहे हैं तो हम आपको पोस्ट ऑफिस की खास योजना के बारे में बता रहे हैं. इसमें आप कम जोखिम पर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.
भारतीय डाक (Indian Post) की ग्राम सुरक्षा योजना एक ऐसा विकल्प है, जिसमें कम जोखिम में अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है. ग्राम सुरक्षा योजना के तहत बोनस के साथ सुनिश्चित राशि या तो 80 वर्ष की आयु पर या निधन की स्थिति में कानूनी उत्तराधिकारी / नामित व्यक्ति को मिल जाती है.
क्या हैं नियम और शर्तें?
कोई भी भारतीय नागरिक 19 से 55 वर्ष की आयु के बीच ग्राम सुरक्षा योजना को ले सकता है. इस योजना के तहत कम से कम 10,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. योजना का प्रीमियम पेमेंट मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक कर सकते हैं. ग्राहक को प्रीमियम का भुगतान करने के लिए 30 दिन की छूट दी जाती है. पॉलिसी अवधि के दौरान चूक की स्थिति में ग्राहक पॉलिसी को फिर शुरू करने के लिए पेंडिंग प्रीमियम का भुगतान कर सकता है.
ये भी पढ़ें- Benefits Of Asafoetida: शरीर के लिए अमृत का काम करेगी हींग, इस तरह से करें इस्तेमाल
क्या लोन भी मिलता है?
ग्राम सुरक्षा बीमा योजना कर्ज सुविधा के साथ आती है, जिसका लाभ पॉलिसी खरीदने के चार साल बाद लिया जा सकता है. ग्राहक 3 साल के बाद पॉलिसी सरेंडर करने का विकल्प चुन सकता है. हालांकि, उस स्थिति में इसके साथ कोई लाभ नहीं मिलेगा. पॉलिसी का सबसे बड़ा आकर्षण इंडिया पोस्ट की ओर से दिया जाने वाला बोनस है और अंतिम घोषित बोनस प्रति वर्ष 65 रुपये प्रति 1,000 रुपये का आश्वासन दिया गया है.
मैच्योरिटी पर बेनेफिट?
अगर कोई 19 साल की उम्र में 10 लाख की ग्राम सुरक्षा बीमा योजना खरीदता है तो 55 साल के लिए मासिक प्रीमियम 1,515 रुपये, 58 साल के लिए 1,463 रुपये और 60 साल के लिए 1,411 रुपये होगा. पॉलिसी खरीदार को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये का मैच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा. 60 साल के लिए मैच्योरिटी बेनिफिट 34.60 लाख रुपये होगा.
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर Michael Slater घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार
कहां मिलेगी जानकारी?
नामांकित व्यक्ति के नाम या अन्य विवरण जैसे ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर में किसी भी अपडेट के मामले में ग्राहक निकटतम डाकघर से संपर्क कर सकता है. ग्राहक दिए गए टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800 180 5232/155232 या आधिकारिक वेबसाइट www.postallifeinsurance.gov.in पर भी समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं.
Pawandeep Rajan-Arunita Kanjilal कर रहे हैं सगाई! ‘Manzoor Dil’ के साथ दिया फैंस को नया सरप्राइज